बेनीपट्टी(मधुबनी)। बसैठ के चानपुरा स्थित वीर बाबा स्थान पर पंद्रह दिनों तक होने वाली अष्टयाम शुरु हो गया। अष्टयाम दिवाली के अगले दिन तक अनवरत रुप से होगी। अष्टयाम में साधु-संतो ंके द्वारा लगातार सीताराम नामधुन की जाप होगी। बता दे कि चानपुरा के इस पवित्र स्थल पर हर वर्ष कोजागरा के अगले दिन से दिवाली तक अष्टयाम शुरु हो जाती है। जिसको लेकर ग्रामीण शुरु से ही तैयारियों में जुट जाते है। चानपुरा के नीरज कुमार व भास्कर चैधरी ने बताया कि अष्टयाम को लेकर पूरे गांव में उत्साह व भक्तिमय माहौल है। उधर, ग्रामीणों के द्वारा अष्टयाम में शामिल होने के लिए आ रहे भक्तों को प्रसाद ग्रहण कराया जा रहा है। गांव के लोग सुबह के ही अष्टयाम स्थल पर जुट रहे है।