बेनीपट्टी(मधुबनी)। विधि-व्यवस्था संधारित रखने के मकसद से रविवार की देर संध्या एसडीएम मुकेश रंजन व एसडीपीओ पुष्कर कुमार के नेतृत्व में बेनीपट्टी से लेकर बिस्फी तक फ्लैग मार्च निकाली गयी। फ्लैग मार्च में शामिल पुलिस पूरे क्षेत्र की गश्ती कर लोगों को हमेशा शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। एसडीएम श्री रंजन ने बताया कि मुहर्रम पर्व को लेकर प्रशासन पूरी तरह से चौकस है। किसी भी सूरत में असमाजिक तत्वों के मंसूबे को सफल नहीं होने दिया जाएगा। विधि-व्यवस्था के लिए चौकीदार से लेकर पुलिस अधिकारी तक क्षेत्र में तैनात किए जाएंगे। वहीं दंडाधिकारी को भी मुस्तैद किया जाएगा। वहीं एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि अब तक बेनीपट्टी में मुहर्रम शांति के साथ ही निपटा है। इस वर्ष भी किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी। पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। वहीं एसडीपीओ ने आम लोगों से भी किसी भी समस्या की त्वरित जानकारी दिए जाने की अपील की। इस दौरान अधिकारी हर चौक-चौराहा पर रुककर स्थानीय जनप्रतिनिधि व हर समुदाय के लोगों से शांति व्यवस्था में योगदान देने की बात कही। मौके पर बेनीपट्टी सीओ प्रमोद कुमार सिंह बिस्फी बीडीओ अहमर अब्दाली सीओ प्रभात कुमार पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक महेन्द्र कुमार सिंह बिस्फी के एसएचओ उमेश पासवान औंसी के ओपीध्यक्ष कुणाल कुमार पतौना ओपीध्यक्ष विजय कुमार पासवान आदि मौजूद थे।