बेनीपट्टी(मधुबनी)। मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक पहल शुरु हो गई है। बेनीपट्टी थाना में एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक महेन्द्र कुमार सिंह के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। शांति समिति की बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने कहा कि खुशी की बात है कि मुहर्रम अब तक बेनीपट्टी में शांतिपूर्वक संपन्न होता रहा है। इस बार भी शांतिपूर्ण ढंग से पर्व का समापन हो, प्रशासन की पहली प्राथमिकता होगी। इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से चौकस रहेगी। जनप्रतिनिधियों व शांति समिति के सभी सदस्यों का दायित्व है कि समाज को शांतिपूर्ण रखना। इसमें खलल डालने वालों को कतई सहन नहीं किया जाएगा। ऐसे तत्वों की पहचान के लिए पुलिस के जवान व अधिकारी सादे लिबास में गश्ती करेंगे। ताकि असमाजिक तत्वों की पहचान की जा सके। वहीं कार्यपालक दंडाधिकारी ब्रजकिशोर मिश्रा ने सभी समुदाय के लोगों को शांतिपूर्ण ढंग से पर्व के समापन करने की अपील करते हुए कहा कि समाज में भाईचारा व आपसी सौहार्द ही शांति का परिचायक है। इसके लिए आप लोग तत्परता से पर्व के लिए एक्टिव होकर नजर रखे। पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या अथवा माहौल खराब करने का प्रयास हो तो प्रशासन को तुरंत अलर्ट करें। ताकि समय पर ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जा सके। वहीं एसएचओ ने कहा कि मुहर्रम के लिए विशेष रुप से पुलिस बल आएगी। जिसकी तैनाती सभी स्थलों पर की जाएगी। वहीं स्थानीय चौकीदार व दफादारों को भी प्रतिनियुक्त किया जाएगा। वहीं उपस्थित सदस्यों से भी अपने -अपने विचार रखने का आग्रह किया। मौके पर जिला परिषद् सदस्य खुशबू कुमारी जदयू के गुलाब साह धर्मेंद्र साह नबोनारायण झा राजेन्द्र मिश्र मो. अरमान मो. अबुलेस मो अमानुल्लाह हरि पासवान प्रमोद कुमार चौधरी संतोष कुमार चौधरी मिसरी राम हरि झा आदि सदस्य मौजूद थे।