बेनीपट्टी(मधुबनी)। मधवापुर के बैंगरा के उच्च विद्यालय के दर्जनों छात्रों ने बैंगरा चौक के समीप डीकेबीएम पथ को जाम कर विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। छात्रों ने मुख्य पथ पर साईकिल रखकर सड़क जाम कर दिया। स्कूल के छात्र गौतम कुमार, राकेश कुमार, इजहार अंसारी, अजहर कलीम, विवेक कुमार, मिंटू कुमार, आलोक कुमार, विपिन कुमार सहित कई छात्रों ने बताया कि स्कूल में विकास के नाम पर संसाधन शून्य है। बिजली की सुविधा अब तक बहाल नहीं की गयी है। जिसके कारण गर्मी में वर्ग में बैठकर शिक्षा ग्रहण करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं कई छात्रों की शिकायत थी कि स्कूल का एक शिक्षक स्कूल के छात्रों को शिक्षा देने के बजाय कोचिंग का संचालन करता है। उधर, अचानक स्कूली छात्राओं के द्वारा सड़क जाम करने से अफरातफरी की स्थिति हो गयी। वहीं सड़क जाम की सूचना मिलते ही साहरघाट थाना के एसआई सत्येन्द्र कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर उग्र छात्राओं से सकारात्मक वार्ता कर करीब एक घंटे के बाद जाम को खत्म कराया। इस संबंध में स्कूल के एचएम आशुतोष मिश्रा का कहना है कि स्कूल में बिजली का कार्य किया जा रहा है। छात्रों ने किसी के उकसावे पर सड़क जाम किया है। एचएम ने बताया कि स्थानीय राजनीति के कारण इस तरह की बात हुई है।