बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी विधानसभा के हर गांव-गलियों में सड़कों का निर्माण से लेकर तालाब घाट व सामुदायिक भवनों का निर्माण कराया है। पुल-पुलियों की जहां भी जरुरत रही वहां निर्माण कराएं गये है। विकास कार्यो में किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जा सकता है। चूंकि बेनीपट्टी से मेरा संबंध में पारिवारिक व भावनात्मक है। कांग्रेस की विधायक भावना झा ने ये बातें गुरुवार को विधानसभा के बेहटा गांव के महादलित टोल में करीब छह लाख की प्राक्कलित राशि से निर्मित सामुदायिक भवन के उद्घाटन के मौके पर कही। श्रीमती झा ने कहा कि उनके पिता हमेशा से बेनीपट्टी को विकसित देखना चाहा। बतौर विधायक उन्होंने इस क्षेत्र के विकास के लिए काफी काम किया। जिसके कारण आज भी लोग दलगत राजनीति से उपर उठकर उनका सम्मान करते है। श्रीमती झा ने कहा कि इस क्षेत्र के जनता से उन्हें भी अपना विधायक चुना, लेकिन वो विधायक से अधिक अपने आपको इस क्षेत्र की बेटी-बहन के रुप में देखती है। विधायक ने कहा कि कुछ जगहों पर विकास का कार्य और करना है। इससे पूर्व बेहटा में उपस्थित होते ही विधायक श्रीमती झा के पक्ष में स्थानीय लोगों ने जमकर नारेबाजी कर विधायक का स्वागत पाग-दोपट्टा व फूल की मालाओं से किया। उद्घाटन के मौके पर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष अवधेश सिंह मिहिर झा बैधनाथ झा मीनू पाठक विजय चौधरी सुट्टू राम विशेश्वर राम मुनेश्वर राम नुनु कामत जुल्फी राम आदि लोग मौजूद थे।