बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी अनुमंडल के समीप भारत फाइनेंस इंक्लूजेन लिमिटेड ऑफिस में हथियारबंद आठ अपराधियों ने हथियार के बल पर तीन लाख रुपये की लूट कर फरार हो गए। लूट का प्रतिरोध किये जाने पर अपराधियों ने दो कर्मियों को पिस्तौल के बट से मारकर जख्मी कर दिया है। घटना दोपहर करीब साढ़े तीन बजे की बताई जा रही है। लूट की घटना की जानकारी मिलते ही एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक महेंद्र कुमार सिंह, अवर निरीक्षक सुभाष मिश्र, सहायक अवर निरीक्षक रामप्रवेश प्रसाद दल-बल के साथ मौके पर पहुँचकर छानबीन शुरू कर दी। शाखा प्रबंधक लालबाबू सिंह ने बताया दोपहर तीन बजे दो स्टॉफ अलग-अलग क्षेत्र से पैसा वसूली कर कार्यालय में पैसा मिलान कर रहा था। कुछ स्टॉफ बगल में भोजन कर रहे थे। इतने में आठ की संख्या में हथियारों से लैस अपराधी ऑफिस में घुसकर गाली देते हुए सभी स्टॉफ को बंधक बना कर मेज पर रखे तीन लाख रुपये लूट कर कार्यालय को बाहर से कुंडी लगा कर फरार हो गया। उधर, एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।