बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी अनुमंडल में बाढ़ से हुए क्षति का आकलन करने के लिए शुक्रवार को तीन सदस्यीय केन्द्रीय जांच टीम बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया। केन्द्रीय जांच टीम में शामिल जल शक्ति मंत्रालय के निदेशक मुकेश कुमार सिंह चावल अनुसंधान केन्द्र के निदेशक विरेन्द्र कुमार व उर्जा विभाग के उप निदेशक लवकुश सिंह स्थानीय अधिकारियों के साथ बाढ़ से हुए क्षतिग्रस्त सड़क विद्युत उपकरण पुल फसल व तटबंध का जायजा लेकर बाढ़ में डूबे लोगों के परिजन से सीधे भेंट कर उनके खाता का सत्यापन कर अन्य जानकारी हासिल की। जीआर की राशि प्राप्त कर चुके दर्जनों लोगों से भी जांच टीम के अधिकारियों ने पूछताछ कर बयान कलमबद्ध किए। मिली जानकारी के अनुसार जांच टीम के अधिकारी अनुमंडल में स्थानीय अधिकारियों के साथ बाढ़ में हुए विभिन्न क्षति के आंकड़े लेकर सीधे बेनीपट्टी के मलहामोर के समीप डायबर्सन सोहरौल में तीन जगहों पर ध्वस्त ग्रामीण सड़क व बिजली पोल तार व खराब होने के बाद युद्धस्तर पर बदले गए ट्रांसफार्मर का जायजा लिया। जांच टीम में शामिल अधिकारियों ने शिवनगर पहुंच कर बाढ़ में ध्वस्त जमींदारी बांध का भी जायजा लेकर स्थानीय लोगों से बात की। उपरांत जांच टीम के सदस्यों ने मधवापुर के बसबरिया में कोसी नहर का जायजा लिया। मौके पर एडीएम दुर्गानंद झा एसडीएम मुकेश रंजन एसडीपीओ पुष्कर कुमार बीडीओ मनोज कुमार वैभव कुमार सीओ प्रमोद कुमार सिंह सुधीर कुमार ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार बिजली विभाग के एसडीओ पुरेन्दू कुमार आदि अधिकारी मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post