बेनीपट्टी(मधुबनी)। मेरे पापा स्व0 युगेश्वर झा की कर्मभूमि बेनीपट्टी रही है। इस नाते बेनीपट्टी से मेरा संबंध घर-गांव का है। मैं यहां की बेटी हूं और बेटी बनकर ही लोगों की सेवा करुंगी। वोट की राजनीति करना मेरा मकसद नहीं, बल्कि यहां के जनता की सेवा करना खास मकसद है। ये बातें बेनीपट्टी विधायक भावना झा ने सोमवार को बेनीपट्टी विधानसभा के विशनपुर पंचायत के लरुगामा गांव में लाखों की राशि से निर्मित सामुदायिक भवन के उद्घाटन के मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा। श्रीमती झा ने कहा कि बेनीपट्टी से उनका विशेष लगाव रहा है। यहां की जनता आज भी दलगत भावना से उपर उठकर उनके पिता को याद करता है। जिससे वे काफी गौरवान्वित होती है। श्रीमती झा ने कहा कि उनके लिए सभी एक सामान है। विकास करना उनका एजेंडा है। इस एजेंडे के तहत हर गांव में पक्की सड़कों का निर्माण हो या समाज की जनभावना को प्रकट करने के लिए सामुदायिक भवन का निर्माण। हर कार्य को बखुबी करेंगी। इससे पूर्व विधायक ने 08 लाख 40 हजार के प्राक्कलित राशि से निर्मित सामुदायिक भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया। गांव के लोगों ने विधायक को पाग-माला से स्वागत किया। मौके पर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष अवधेश सिंह मिहिर झा विजय चौधरी दीपक कुमार मंटू ललन मिश्र ब्रजेश मिश्र मालती देवी भजन पासवान संजय मुखिया अरुण साह कमल बैठा पप्पू मिश्र संजीव मिश्र दिग्विजय नारायण यादव सहित कई स्थानीय लोग मौजूद थे।