बेनीपट्टी(मधुबनी)। मधवापुर में शिक्षा व्यवस्था में ग्रहण लग गया है। स्थानीय राजनीति के कारण छात्रों का भविष्य चौपट हो रहा है। मधवापुर के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय तरैया में इसी राजनीति से परेशान ग्रामीणों ने सोमवार को स्कूल में तालाबंदी कर दी। ग्रामीण अब इस समस्या का निराकरण वरीय अधिकारी से ही कराने की मांग पर अड़ गए है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त विद्यालय में कथित फर्जी शिक्षक के योगदान के लिए पूर्व बीईओ के द्वारा वर्तमान प्रभारी एचएम किरण कुमारी के उपर अनावश्यक दवाब देते रहे। बावजूद, दाल नहीं गलने पर पूर्व बीईओ ने उक्त स्कूल से अलग हो चुके शमी हैदर को प्रभार देने का पत्र निर्गत कर दिया। जिसे वर्तमान एचएम ने कई पहलूओं को देख स्वीकार नहीं किया। ग्रामीणों ने बताया कि शमी हैदर गैर शैक्षणिक कार्यो में जुटे रहते है। ग्रामीण जयनारायण मंडल चेतन मंडल ललन मंडल नरेश मंडल भरोसी पासवान रामाशीष मंडल बूधन मंडल आदि ग्रामीणों ने बताया कि उक्त शिक्षक के द्वारा स्कूल के चाबी में से रसोईघर की चाबी चोरी कर ली गई। जिसकी भनक लगने पर वर्तमान एचएम के द्वारा सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से तत्काल नया ताला मंगा कर ताला बंद कर दिया। जिसकी जानकारी होने पर पुनः शमी हैदर ने एक ओर नया ताला जड़ दिया। जिसके कारण स्कूल का एमडीएम पूर्णरुप से ठप हो गया। उधर, जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने सोमवार को स्कूल पहुंच कर तालाबंदी कर दिया। उधर एचएम किरण कुमारी ने बतायी कि शमी हैदर के द्वारा 22 अगस्त को ही ताला जड़ दिया गया। तालाबंदी करने के बाद उक्त शिक्षक लगातार गायब है। जिससे स्कूल की व्यवस्था धरातल पर आ गई। वहीं इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी नसीम अहमद ने बताया कि स्कूल में तालाबंदी करना कोई समस्या का निदान नहीं है। इससे छात्रों की शिक्षा प्रभावित होती है। वहीं डीईओ ने बताया कि शिक्षक के द्वारा व्यवधान उत्पन्न करने पर प्रभारी एचएम को तत्काल उक्त शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करानी चाहिए। डीईओ ने बताया कि जल्द ही उक्त मामले की जांच करा दोषी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post