बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के बसैठ के दुर्गा मंदिर तालाब में डूबने से तीन स्कूली बच्चें की मौत हो गयी है। घटना से पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार बसैठ के संतोष दास का पुत्र सुमित कुमार दास (10) अरुण दास का पुत्र प्रवीण कुमार दास (08) व बसंत दास का पुत्र कन्हैया कुमार दास (12) बुद्धवार के दोपहर स्कूल से पढ़ कर घर गए। तीनों बच्चें घर में किताब-कॉपी रखकर बसैठ के दुर्गा मंदिर के तालाब में स्नान के लिए पहुंच गए। स्नान के क्रम में ही तीनों बच्चें अथाह पानी में चले गये। जिससे बच्चें डूबने लगे। इस दौरान एक महिला के द्वारा हल्ला किए जाने पर बसैठ चौक पर कार्य कर रहे बिजली मिस्त्री तालाब में छलांग लगा तीनों बच्चें को बाहर निकाला। उधर, घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ पुष्कर कुमार फौरन बसैठ पहुंच तीनों बच्चों के पेट से पानी निकालने का अथक प्रयास कर तुरंत तीनों बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 शम्भू नाथ झा के द्वारा तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया। तीनों बच्चों की एक साथ मौत होने से पूरे पीएचसी परिसर का कारुणिक माहौल हो गया। परिजनों के रोने से हर किसी की आंखे नम हो गयी। इधर, एसडीएम के निर्देश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार मौके पर पहुंच कर पूरी स्थिति की जानकारी एसडीएम को दी। घटना से आक्रोशित लोगों ने कुछ देर के लिए बसैठ चौक को जाम कर दिया। हालांकि, स्थानीय लोगों के द्वारा ही जाम को खत्म करा दिया गया। घटना के दौरान बेनीपट्टी सीओ के संवेदनहीनता की चर्चा भी हुई। लोगों ने बताया कि किसी भी सूचना के लिए सीओ को फोन किए जाने पर सरकारी मोबाईल रिसिव नहीं किया जाता है। लोगों में इसको लेकर खासा आक्रोश देखा गया। एसडीएम मुकेश रंजन ने बताया कि घटना हृदय विदारक है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। सरकारी प्रावधान के तहत चार-चार लाख रुपये का चेक प्रदान कर दिया गया है।