बेनीपट्टी(मधुबनी)। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बेनीपट्टी में कई जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रखंड कार्यालय से सरकारी कर्मियों के द्वारा अनुमंडल कार्यालय तक बाईक रैली का आयोजन किया गया। जिसकी हरी झंडी एसडीएम मुकेश रंजन ने दिखा कर रवाना किया। वहीं अनुमंडल कार्यालय से पांव-पैदल हाथ में स्लोगन लिखे तख्ती के साथ आंगनबाड़ी सेविकाओं ने सीडीपीओ के नेतृत्व में जागरुकता रैली निकाल कर सीधे डा. एनसी कॉलेज में पहुंचे। जहां एसडीएम श्री रंजन ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मी व छात्र-छात्राओं को मतदात के प्रति सामूहिक शपथ ग्रहण कराए। एसडीएम ने शपथ दिलाते हुए सभी मतदाताओं को धर्म, वर्ग, जाति अथवा किसी भी अन्य प्रकार के प्रलोभन में आकर सभी चुनाव प्रक्रियाओं में मतदान करने की शपथ दिलाई। उन्होंने नए मतदाताओं को राष्ट्र निर्माण के लिए हर चुनाव में अवश्य रुप से मतदान किए जाने की अपील की। एसडीएम ने कहा कि मतदान हमारा अधिकार है। इस अधिकार के बल पर ही हम जनप्रतिनिधियों को चुनते है। इसलिए, हमें हर हाल में मतदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में कई तरह के कार्यक्रम कराए जाएंगे। छात्रों से पेंटिंग के साथ रंगोली प्रतियोगिता भी कराए जाएंगे। अव्वल आने वाले छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा। वहीं एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने कहा कि चुनाव में भाग लेना हमारा संवैधानिक अधिकार है। सभी मतदाताओं को जागरुक करना ही इस कार्यक्रम का खास मकसद था। लोगों में इस कार्यक्रम को लेकर उत्साह देखा गया है। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार, अंचलाधिकारी पुरेन्द्र कुमार सिंह, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मीना कुमारी, सीडीपीओ सुशीला कुमारी, एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक महेन्द्र कुमार सिंह, कमलेश प्रेमेन्द्र, कॉलेज के प्राचार्य भवानंद झा, ललित कुमार ठाकुर समेत कई अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।