बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी में जमीनी विवाद के कारण एक वर्ष से सरकारी कार्यालय में चक्कर लगा रहे मकिया के मो. चांद की समस्या खत्म नहीं हो रही है। करीब एक वर्ष से अंचलाधिकारी के कार्यालय से लेकर बेनीपट्टी थाना का इस कदर चक्कर लगा रहे है, मानो मो. चांद कोई कोल्हू का बैल है। मिली जानकारी के अनुसार मो. चांद को करीब एक वर्ष पूर्व आवास योजना की राशि मिली, उक्त राशि से अपने जमीन पर भवन निर्माण कार्य को शुरु कराया, मो. चांद का आरोप है कि उसके अपने ही रिश्तेदार दबंगई कर रहे है। आवास लिंटर तक हो गया है, लेकिन उससे आगे निर्माण नहीं होने दे रहे है। पीड़ित ने बताया कि जमीनी विवाद के निपटारा के लिए उक्त जमीन पर धारा-144 के तहत प्रक्रिया की गयी। जहां न्यायालय में जमीन के कागजात देखने के उपरांत उनके पक्ष में आदेश पारित किया गया। बावजूद, दूसरे पक्ष के लोग मकान का निर्माण नहीं करने दे रहे है। बता दें कि मो. चांद के मां ने इसी से संबंधित मारपीट के मामले में प्राथमिकी भी दर्ज कराई है। जिसमें पुलिस काररवाई के बजाए हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है। जिससे दूसरे पक्ष के लोगों का मनोबल बढ़ रहा है। मो. चांद ने बताया कि दूसरे पक्ष के लोगों ने भी कोर्ट के माध्यम से उनलोगों पर मुकदमा दर्ज करा दिया। उधर, मो. चांद ने प्रशासनिक अधिकारियों ने समस्या के निदान के लिए गुहार लगाई है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post