बेनीपट्टी(मधुबनी)। शराबबंदी कानून के लागू होने के बाद बेनीपट्टी पुलिस ने अब तक की बड़ी सफलता हासिल की है। बेनीपट्टी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के मकिया के एक झोपड़ी से सप्लाई के लिए रखे गए करीब बीस लाख रुपये के शराब को जब्त किया है। शराब हरियाणा निर्मित है। पुलिस ने शराब बरामदगी के मामले में छानबीन कर पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर संध्या एसडीपीओ के मोबाईल पर किसी ने गुप्त सूचना दी कि बेनीपट्टी से भारी मात्रा में शराब की खेप सीतामढ़ी के लिए जाएगी। सूचना मिलते ही एसडीपीओ ने तुरंत बेनीपट्टी थाना के सामने, बसैठ चौक व मकिया चौक पर वाहन जांच अभियान शुरु करा दी। इसी दौरान गुप्तचर के द्वारा सूचना मिली कि मकिया के सड़क किनारे एक झोपड़ी में शराब है। मकिया में वाहन जांच कर रहे एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक महेन्द्र कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक रामप्रवेश राय व सहायक अवर निरीक्षक अरुण कुमार दल-बल के साथ उक्त झोपड़ी में खोजबीन की तो झोपड़ी से करीब एक सौ ग्यारह कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद हुई। शराब बरामद होते ही मौके पर एसडीपीओ पहुंच कर सभी कार्टून को अपने निगरानी में लेकर थाना में जमा कराया। एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बेनीपट्टी थाना परिसर में प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए बताया कि एक सौ ग्यारह कार्टून में करीब चार हजार एक सौ छियानवे बोतल शराब बरामद हुई है। इस शराब बरामदगी के मामले में पुपरी के सरगना बब्लू सोनार, बेनीपट्टी के शिवनगर रामपुर के रामशरण यादव का पुत्र विष्णुकांत यादव, मकिया के मो. यासिम के पुत्र मो. मासूम, सुरेश साह का पुत्र श्याम साह व पुपरी थाना के सम्हौली गांव के श्रीराम सिंह के पुत्र चन्द्रमोहन कुमार को नामजद कर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। एसडीपीओ ने बताया कि सभी कारोबारी झोपड़ी में शराब रखकर पीकप से शराब की खेप सीतामढ़ी के विभिन्न जगहों पर भेजने की जुगत में थे। एसडीपीओ ने बताया कि छापेमारी में शामिल सभी पुलिस अधिकारियों को पुरस्कृत करने के लिए अनुशंसा की जाएगी। मौके पर पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्रा, एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक महेन्द्र कुमार सिंह, अवर निरीक्षक अरुण कुमार, सहायक अवर निरीक्षक सुभाष मिश्रा, रामप्रवेश राय समेत कई पुलिस कर्मी मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post