बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड के नरही गांव के उतर पुरब दिशा में एक चौर बाबाजी कलम से काले ग्रेनाइट के गौरीशंकर और दुर्गा की खंडित मूर्ति बरामद हुई है। डीह से पूरब उतर में बाबाजी कलम में मजदूरों द्धारा प्रेम साहु के खेत में मिट्टी कटाई की जा रही थी। इसी दौरान सहर जमीन से करीब दो तीन फुट नीचे कुदाल किसी कठोर से टकराने से मजदूरों ने सावधानी से जब मिट्टी निकालना शुरू किया तो दो शिला खंड बाहर निकला। जिसमें एक बड़ी खंड में सिंह और भैसें की स्पष्ट लेकिन खंडित विग्रह है। जिसके उपर देवी की चरण चिंन्ह भी है। सिंह और भैसे के नीचे नृत्य मुद्रा में गणेश है तो उपरी भाग किसी देवी की छवि अंकित है। जबकि दूसरे मूर्ति शिव और शक्ति युगल मुद्रा में है। यह विग्रह राजराजेश्वरी डोखहर, गांडीवेश्वर, वाणेश्वर सदृश चतुर्भुजी शिव और भगवती की युगल छवि वाली है। जिसे गांव के उतर डीह पर रखकर ग्रामीणों ने पूजा अर्चना करना शुरू कर दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि इस स्थल पर मूर्ति की स्थापना कर विधि-विधान से पूजा-पाठ की जाएगी। वहीं, मूर्ति मिलने की खबर आम होते ही उक्त स्थल पर मूर्ति के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है।