बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड के ब्रह्मपुरा पंचायत के मुखिया अजित पासवान ने आठ सूत्री जनसमस्याओं को लेकर सोमवार से अनिश्चितकालीन धरना प्रखंड परिसर में शुरु कर दी है। मुखिया के आह्वान पर पूरे प्रखंड के सभी पंचायतों से लोग जुटने लगे है। वहीं अन्य पंचायत के मुखिया भी जनसमस्याओं के निदान के लिए अजित के समर्थन में प्रखंड परिसर पहुंच गए है। धरना को संबोधित करते हुए श्री पासवान ने कहा कि पूरे बेनीपट्टी में भ्रष्टाचार चरम पर है। गरीब-मजदूरों का शोषण किया जा रहा है। तीन वर्ष से राशन कार्ड के लिए गरीब लोग कार्यालयों का चक्कर काट रहे है, लेकिन उनके आवेदन पर क्या काररवाई हुई, ये कोई नहीं बता रहा है। वृद्धावस्था पेंशन की प्रक्रिया जब से बदली है, तब से लाभुकों की समस्या बढ़ गयी है। आधार कार्ड व बैंक पासबुक की छायाप्रति देते-देते पीड़ित परेशान हो गए, लेकिन उनकी समस्या आज तक नहीं खत्म हुई, आखिर इन समस्याओं का निदान कौन करेगा? शौचालय निर्माण में उगाही कराई जा रही है। दो हजार रुपये पर वर्षो पूर्व निर्माण कराए गए शौचालय का भुगतान हो रहा है, वहीं नए निर्माण कराए गए शौचालय के भुगतान के लिए रुपये की मांग की जा रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास सहायक लूटखसोट कर रहे है। बीस से पच्चीस हजार रुपये लेकर पक्के मकान वाले को आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है। मुखिया ने बताया कि इस सभी समस्याओं को पंचायत समिति सदस्यों की सामान्य बैठक में सदन के पटल पर रखा गया। जिसका निदान के लिए कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ को 26 जनवरी तक समय दिया गया, लेकिन अधिकारियों ने एक भी समस्याओं के निदान के लिए पहल नहीं की। मुखिया ने बताया कि जनता की बात सुनते-सुनते वे लोग पंचायत में चैन से नहीं रह पाते है। जबकि,उनके स्तर से कोई गड़बड़ी नहीं की जाती है। गौरतलब है कि ब्रह्मपुरा के मुखिया श्री पासवान ने अपने आठ सूत्री मांग को लेकर जिलाधिकारी से लेकर स्थानीय अधिकारियों को ज्ञापन दे चुके है। धरना में दर्जनों दिव्यांग व वृद्ध लोग उपस्थित होकर अपना दुखड़ा सुनाया। मौके पर समदा पंचायत के मुखिया विन्देश्वर मंडल, रामनरेश ठाकुर, श्याम झा, सुकदेव मरर, अमित कुमार पासवान, पूनम कुमारी, रौशन खातुन, उर्मिला देवी, दुखनी देवी सहित भारी संख्या में लोग जुटे हुए है।