बेनीपट्टी(मधुबनी)। मधवापुर थाना में मंगलवार को एसडीपीओ पुष्कर कुमार के अध्यक्षता में दोनों देश के सुरक्षा अधिकारियों की संयुक्त बैठक की गयी। बैठक आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर किया गया। बैठक में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने को लेकर दोनों देश के सीमावर्ती क्षेत्र के सुरक्षा अधिकारियों के बीच कुल 13 बिंदुओं पर सहमति बनी। जिसमें भारी भारतीय या नेपाली मुद्रा की बरामदगी की सूचना तत्काल सीमावर्ती क्षेत्र के भारतीय थाना को देना, सीमा से पांच सौ मीटर के अंदर संचालित शराब की दुकान पर विशेष रूप से कड़ी नजर रखने पर महोत्तरी नेपाल के प्रभारी डीएसपी सह इंस्पेक्टर दीपक चोरवार ने कहा कि इंडो नेपाल बॉर्डर से एक किमी दूरी के अंदर नए लाइसेंस नहीं निर्गत किए जा रहे हैं। भारत -नेपाल सीमा से हथियार एवं मादक पदार्थों के आवागमन पर पूर्णतः रोक लगाने एवं पकड़े जाने पर तत्काल इसकी सूचना नजदीकी थानाध्यक्ष एवं एसएसबी को देने पर सहमति बनी। बैठक में भारतीय एसएसबी व नेपाल एपीएफ के साथ दोनों देश के स्थानीय पुलिस द्वारा साप्ताहिक संयुक्त गश्त करने,पूर्व से निर्धारित चेक पोस्ट के अलावे स्थल चिन्हित कर अस्थायी चेक पोस्ट बनाने एवं नियमित वाहन चेकिंग करने,चुनाव के दिन सीमा को सील करने पर भी अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से सहमति जतायी गयी। पुपरी सीतामढ़ी के डीएसपी संजय कुमार पांडेय द्वारा यह कहे जाने पर कि उनके क्षेत्र के डकैती के आरोपी नेपाल में शरण लिए हुए हैं। जिसकी जनहित में गिरफ्तारी की आवश्यकता है पर नेपाल के पुलिस अधिकारियों ने हरसंभव सहयोग देने की बात कही। इस दौरान अपराध कर एक दूसरे देश में छिपकर रहने वाले अपराधियों की सूची दोनों देश के अधिकारियों द्वारा एक दूसरे को सौंपी गयी। मौके पर मधवापुर एसएचओ अनिल कुमार,एसएसबी कैंप के इंचार्ज इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार,चोरौत के थानाध्यक्ष अमिता सिंह,भिट्ठामोड़ के थानाध्यक्ष सतीशचंद्र सिंह,मटिहानी नेपाल थाना के इंचार्ज वाईपी सपकोटा,एसआई उग्रसेन पासवान,मो.इफ्तिकार खान सहित भारी संख्या में भारत एवं नेपाल के सुरक्षा कर्मी मौजूद थे।