बेनीपट्टी(मधुबनी)। इंडो-नेपाल बॉर्डर के साहरघाट थाना क्षेत्र के अखरहरघाट बीओपी के जवानों ने एक सौ बीस बोतल नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को हिरासत में लेकर साहरघाट पुलिस को सौंप दिया है। इस संबंध में बीओपी कैंप के उपनिरीक्षक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। उपनिरीक्षक ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बॉर्डर पीलर संख्या-53 के समीप गश्ती की जा रही थी। इस दौरान एक साईकिल पर चढ़े युवक बॉर्डर पार कर भारतीय सीमा में प्रवेश किया। जो संदिग्ध पाए जाने पर उसकी छानबीन की गयी तो साईकिल पर एक बोरा पाया गया। बोरा से तलाशी के दौरान एक सौ बीस बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ। वहीं शराब के साथ साहरघाट थाना के डुमरा गांव के मो. मंजूर आलम को हिरासत मे लिया गया। साहरघाट एसएचओ सुरेन्द्र पासवान ने बताया कि तस्कर को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।