बेनीपट्टी(मधुबनी)। मधवापुर के सलेमपुर पंचायत स्थित बोकहा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पश्चिम में ग्रामीणों ने जमकर हो हंगामा किया। हंगामा करने वाले ग्रामीण  एचएम पर एमडीएम, सहित शिक्षा विभाग के विभिन्न योजनाओं के संचालन में मनमानी करने, अनियमितता बरतने, शिक्षण व्यवस्था चौपट रखने सहित कई तरह के आरोप लगा रहे थे। आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि कई बार शिकायत के बावजूद एचएम अपने मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि जब हमलोग एचएम से स्थिति सुधारने की बात कहने जाते हैं तो उचित कार्रवाई करने के बदले उल्टे धमकी देते हैं। कहते हैं कि जिस पदाधिकारी से शिकायत करनी है कर सकते हैं। ग्रामीणों ने एचएम पर एमडीएम में गड़बड़ी कर बच्चों को मेनू के अनुसार भोजन नहीं उपलब्ध कराने, चहारदीवारी निर्माण में प्राक्कलन के विपरीत निर्माण को अंजाम देकर राशि का गबन करने, विद्यालय परिसर की साफ सफाई पर ध्यान नहीं देने, शिक्षकों की उपस्थिति समय से नहीं होने, शिक्षकों के विद्यालय आने जाने व बंद होने का कोई निर्धारित समय नहीं रहने, बायोमेट्रिक मशीन में खराबी का हवाला देकर शिक्षकों को छूट देने, समय से बच्चों का पठन पाठन नहीं कराने, विद्यालय शिक्षा समिति का नियमित रूप से बैठक नहीं करने का आरोप लगा रहे थे। हंगामे की सूचना पर पहुंचे स्थानीय मुखिया देवेंद्र यादव ने बीचबचाव कर व्यवस्था को 15 दिनों के भीतर सुधारने का एचएम को अल्टीमेटम दिया तब जाकर आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए। ग्रामीणों ने एचएम को 15 दिनों के भीतर विद्यालय का विधिवत् संचालन करने की चेतावनी दी। अन्यथा, विद्यालय में तालाबंदी कर एचएम सहित सभी पदस्थापित शिक्षकों को बंधक बनाये जाने की बात कही गयी है। वही वार्ड सदस्य सह शिक्षा समिति अध्यक्ष किरण देवी ने कहा कि विद्यालय संचालन संबंधित किसी प्रकार की कोई जानकारी हमें नहीं दी जाती है। एचएम अपने मनमाने तरीके से कार्य करते है। वहीं, एचएम अरुण कुमार ठाकुर ने कहा कि पर्व को लेकर विद्यालय बंद था तो थोड़ी व्यवधान उत्पन्न हुई है। जल्द ही सभी व्यवस्था को सुधार कर विद्यालय का सही तरीके से संचालन किया जाएगा। एसडीएम मुकेश रंजन ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post