बेनीपट्टी(मधुबनी)। जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने शुक्रवार की देर शाम बेनीपट्टी के बसैठ पंचायत को ओडीएफ घोषित किया। जिलाधिकारी ने इस पूरे प्रयास के लिए पंचायत प्रतिनिधियों व स्थानीय प्रशासन के कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि, ऐसे ही सामूहिक प्रयास से पूरा जिला जल्द ही ओडीएफ घोषित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले के सभी पंचायतों को खुले में शौच की प्रवृति को जागरूकता के माध्यम से खत्म किया जा रहा है। इससे पूरा समाज लाभान्वित होगा। बीमारी को रोका जा सकेगा। जिलाधिकारी ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने लोहिया स्वच्छता अभियान में पूर्ण सहयोग किए जाने की अपील करते हुए कहा कि इस योजना को धरातल पर उतारने में किसी भी प्रकार की समस्या हो तो लोग बेझिझक उन्हें सूचना दे सकते है। डीएम ने बसैठ के महिला मुखिया श्रीमती चौधरी के कार्यो को बधाई का पात्र बताते हुए कहा कि मुखिया ने सचमुच नारी शक्ति का परिचय दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया सुनीता चौधरी ने किया। वहीं संचालन अंचलाधिकारी पुरेन्द्र कुमार सिंह ने किया। उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश रंजन ने कहा कि ये बहुत ही सौभाग्य की बात है, जो बसैठ पंचायत समय से पूर्व ही ओडीएफ घोषित हो रहा है। इसके लिए बसैठ की आम जनता व पंचायत प्रतिनिधि के साथ वार्ड सदस्य बधाई के पात्र है। जिन्होंने इस बहुआयामी योजना को धरातल पर उतार कर पूरे पंचायत को स्वच्छ पंचायत बनाने में अपनी भूमिका का निर्वहन किया है। उपरांत जिलाधिकारी ने चानपुरा के कृषि विज्ञान केन्द्र के सभागार में स्थानीय पदाधिकारी व पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के जल-नल योजना की समीक्षा कर योजना के प्रगति पर संतोष प्रकट करते हुए कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार, उप प्रमुख अशोक कुमार चौधरी, पंचायत समिति सदस्य संतोष कुमार चौधरी, रामचन्द्र मंडल, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजेश कुमार, सुरेन्द्र प्रधान, डा. सुमन कुमार, बबिता देवी, अंजू देवी, रेवती देवी, इन्दू देवी, कमल झा, अब्दूल कयूम, लक्ष्मी सहनी, बीरेन्द्र कुमार, गौरी देवी, मिथिलेश मिश्रा, नीलाबंर गुप्ता सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।