बेनीपट्टी(मधुबनी)। मुख्यालय के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के सभागार में रविवार को एसडीएम मुकेश रंजन ने नवजात को पोलियो की दो बूंद दवा देकर अभियान की शुरुआत की। एसडीएम ने करीब आधा दर्जन नवजात को स्वयं दवा देकर स्वास्थ्य कर्मियों को भी हौंसला बढ़ाया। नवजात को दवा देने के बाद एसडीएम ने इस अभियान में शामिल कर्मियों को स्पष्ट रुप से सजगता के साथ दवा देने का निर्देश देते हुए कहा कि इस अभियान से एक भी बच्चा बंचित नहीं रहना चाहिए। डोर-टू-डोर जाकर नवजात को दवा देने, खेती का मौमस होने के कारण दलकर्मी खेत पर जाए और बच्चें को दवा दे। पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डा. शम्भू नाथ झा ने कहा कि पोलियो की दवा हर बच्चें को दिए जाने को लेकर टीम का गठन कर दिया गया है। प्रभारी ने बताया कि टीम में शामिल लोगों से रोजाना जानकारी लेने का निर्देश दिया गया है। वहीं प्रभारी ने बताया कि इस अभियान में 155 कर्मियों को डोर-टू-डोर के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है। वहीं 22 को ट्रांजिट, 11 मोबाईल, सात चिकित्सक, 11 डीपो व पांच ड्रापिंग बनाया गया है। 53 सुपरवाईजर नियुक्त किए गए है। मौके पर प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डा.एस एन झा, डा. निशांत आलोक, अरविन्द चौधरी, इन्द्रदेव प्रसाद कंठ, स्वास्थ्य प्रबंधक राजेश रंजन, बीसीएम सत्येन्द्र कुमार, लेखापाल उदय प्रसाद गुप्ता समेत कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।