बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के बेहटा के वार्ड न0-03 के तालाब के समीप बीती रात अज्ञात चोरों ने व्यवसायी दिवाकर चौधरी के सूने घर का ताला तोड़ कर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के अनुसार गृहस्वामी गत 12 नवंबर को छठ पर्व मनाने के लिए बेगुसराय के बछवाड़ा थाना के फतेहा गांव गए हुए थे। शनिवार की सुबह पड़ोसी के द्वारा घर में चोरी होने की सूचना मिलने पर पुलिस को सूचित किया गया। उधर, सूचना मिलते ही प्रभारी एसएचओ रविन्द्र प्रसाद व सहायक अवर निरीक्षक अरुण कुमार मौका पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन की। गृहस्वामी ने बताया कि चोरों ने मुख्य गेट का ताला तोड़ कर घर में प्रवेश कर दो कमरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने गोदरेज, आलमारी, ट्रंक व पलंग को तोड़ कर हजारों रुपये नकद समेत दो जोड़ी झूमका, कान की बाली, चांदी का बर्तन समेत करीब एक लाख रुपये के जेवरात की चोरी की है। बेनीपट्टी प्रभारी एसएचओ रविन्द्र प्रसाद ने बताया कि गृहस्वामी के द्वारा घर को सूने छोड़ देने के संबंध में कोई सूचना नहीं दी गयी थी। सूचना मिलने पर पुलिस निश्चित रुप से गश्ती के दौरान मकान की निगरानी कर लेती। वहीं प्रभारी एसएचओ ने बताया कि गृहस्वामी की और से अब तक प्राथमिकी के लिए आवेदन तक नहीं दिया गया है।