बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी प्रखंड के मेघदूतम् के सभागार में शनिवार को छठी लघु सिंचाई गणना को लेकर प्रगणकों को मास्टर ट्रेनर के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण से पूर्व अधिकारियों ने बनाए गए प्रगणकों को इस गणना के महत्व पर विस्तार से चर्चा कर इसके फायदों के संबंध में जानकारी दी। जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सोमेश्वर प्रसाद ने संबोधित करते हुए कहा कि जिन-जिन कर्मियों को प्रगणक की जिम्मेदारी तय की गयी है, वो नियमित रुप से हर राजस्व ग्राम में जाकर सिंचाई योग्य तालाब, बोरिंग समेत अन्य साधन की गणना कर पूरी रिपोर्ट समर्पित करेंगे। ताकि, गणना रिपोर्ट का डाटा इंट्री की जा सकेगी। वहीं गणना के लिए प्रत्येक प्रगणक को आठ-आठ राजस्व ग्राम का भार दिया गया है। जो आगामी 16 नवंबर से 15 जनवरी तक गणना कर रिपोर्ट सौंप देंगे। वहीं जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने इसके लिए प्रत्येक महीनें में साप्ताहिक अथवा मासिक प्रतिवेदन भी उपलब्ध कराने की बात कही है। वहीं मास्टर ट्रेनर वीरेन्द्र प्रसाद सिंह ने सभी प्रगणकों को किन-किन मुद्दो पर गणना करनी है, कैसे गणना की जाएगी, किस तरह आकंडा को संग्रहित किया जाएगा, उसकी विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश रंजन, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार, वैभव कुमार, अहमर अब्दाली, सीओ पुरेन्द्र कुमार सिंह, सुधीर कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्राणनाथ सिंह समेत किसान सलाहकार, नोड्ल अधिकारी व अनुमंडल के सभी बीडीओ, सीओ, बीएओ मौजूद थे।