बेनीपट्टी(मधुबनी)। अरेड़ पुलिस ने थाना क्षेत्र के लोहा हाट के समीप शराब की बिक्री करते हुए एक युवक को 16 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार कलुआही थाना के शुभंकरपुर के बेचन पासवान बीती रात अरेड़ के लोहा हाट के समीप शराब की बिक्री कर रहा था। जिसकी भनक अरेड़ पुलिस को पूर्व में हो चुकी थी। सूचना मिलते ही अरेड़ पुलिस लोहा पहुंच कर उक्त युवक को धर-दबोचा। जांच के क्रम में तीन सौ एमएल की 16 बोतल बरामद हुई। अरेड़ एसएचओ गया सिंह ने बताया कि युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। वहीं दूसरी और इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी की अखरहरघाट कैंप के द्वारा नेपाल से तस्करी किए जा रहे शराब को जब्त कर एक तस्कर को हिरासत में लिया है। मिली जानकारी के अनुसार एसएसबी के जवानों ने 120 बोतल नेपाली शराब के साथ ब्रह्मपुरी के विजय सहनी को गिरफ्तार कर अग्रेतर कार्रवाई के लिए साहरघाट पुलिस को सौंप दिया है।