बेनीपट्टी(मधुबनी)। तेज रफ्तार की जिंदगी में सावधानी का होना अतिआवश्यक है। युवा वर्ग बिना सुरक्षा के जिस तरह बाईक का परिचालन कर रहे है, वो कभी भी खतरनाक हो सकता है। अधिकांश बाईक दुर्घटनाओं में मौत का मुख्य कारण होता है कि बाईक चालक हेलमेट नहीं धारण किए हुए रहता है। हेलमेट के प्रयोग से बाईक चालक की जिंदगी हमेशा सुरक्षित होती है। बिना हेलमेट का बाईक परिचालन वैसे भी गैरकानूनी है। इसके लिए पुलिस विभाग जुर्माना के साथ-साथ जागरुक भी करती है। ये बातें प्रभारी एसडीपीओ सह पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्रा ने शनिवार को कालीस्थान के समीप संचालित लक्ष्मण आर्ट के द्वारा निःशुल्क हेलमेट वितरण के दौरान कही। पुनि मिश्रा ने कहा कि हमारी जान हमारे लिए ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार के लिए है। इसे समझने की आवश्यकता है। पुलिस अगर किसी बाईक चालक को जुर्माना करता है तो इसका मतलब ये नहीं है कि पुलिस आपका दुश्मन है, पुलिस जुर्माना के साथ आपको जागरुक कर रही है। जिसका लाभ आपको व आपके परिवार को होगा। वहीं बीडीओ मनोज कुमार ने कहा कि बाईक परिचालन में सबसे महत्वपूर्ण हेलमेट है। इससे पहनने से आप दुर्घटनाओं में बच सकते है। कई दुर्घटनाओं में देखा गया है कि बाईक चालक की मौत सिर में गंभीर चोट लगने से हो जाती है। इसलिए, हमेशा हेलमेट का प्रयोग होना चाहिए। वहीं एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरेराम साह व अंचलाधिकारी पुरेन्द्र कुमार सिंह ने दर्जनों बिना हेलमेट का बाईक परिचालन कर रहे युवकों को रोक कर उसे गलती का एहसास कराते हुए गुलाब के फूल के साथ हेलमेट पहना कर मंगलमय यात्रा की कामना कर रवाना किया। अधिकारियों ने लक्ष्मण आर्ट के द्वारा इस मुहिम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन को वृहद पैमाना देना जरुरी है, क्योंकि, स्थानीय लोगों के सहयोग से ही लोगों को अधिक से अधिक जागरुक किया जा सकता है। मौके पर जदयू के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव धर्मेंद्र साह, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजेश कुमार, डा. सुमन कुमार, केवाईसी के पंकज कुमार झा सहित कई बुद्धिजीवी वर्ग के लोग मौजूद थे।