बेनीपट्टी(मधुबनी)। शारदीय नवरात्रा के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मंगलवार को बेनीपट्टी के अरेड़ थाना परिसर में शांति समिति के बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम मुकेश रंजन ने कहा कि  मां दुर्गा की सामूहिक पूजा के लिए सभी पूजा समिति को लाइसेंस लेना एवं उसमें दिए गए निर्देश का अनुपालन करना आवश्यक है। साथ ही लाइसेंस में वर्णित बिंदुओं व शर्तों का उल्लंघन करने वाले समिति के सदस्यों पर विधि सम्मति कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पूर्व से निर्धारित रूट से ही सभी जगह की प्रतिमा विसर्जित की जाएगी। इसमें किसी तरह का परिवर्तन नहीं किया जाएगा। वहीं, एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने कहा कि पूजा एवं विसर्जन के दौरान नशे का सेवन कर हंगामा करने और हुड़दंग मचाने वाले किसी भी सूरत में नहीं बख्से जाएंगे। उन्होंने एसएचओ को डीजे साउंड पर पूर्णरुप से रोक लगाने के साथ को उत्पातियों एवं अवांछित तत्वों को चिन्हित कर निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही निर्धारित क्षमता से अधिक आवाज में ध्वनि विस्तारक यंत्र के उपयोग करने विधि-सम्मति कार्रवाई करने का निर्देश दिया। वहीं पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्रा ने सभी पूजा समिति के सदस्यों को पहचान पत्र निर्गत किए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि सभी पूजा समिति निर्देशानुसार ही पंडाल का निर्माण कराए। साथ ही पंडाल के समीप बालू एवं पाली का प्रबंध कराएं, ताकि आपात स्थिति उत्पन्न होने पर स्थिति पर काबू पाया जा सके। वहीं सीओ पुरेन्द्र कुमार सिंह ने पंडाल में बिजली का तार लगाने से पूर्व जांच किए जाने पर बल देते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में नंगा तार को पंडाल में नहीं लगाए। वहीं एसएचओ को अपने स्तर से हर जानकारी लेते रहने का निर्देश दिया। बैठक में एसएचओ गया सिंह, अवर निरीक्षक रामचन्द्र प्रसाद, जेडीयू नेता प्रदीप कुमार झा बासू, पूर्व मुखिया भगवान नारायण झा, योगी यादव, सरपंच संघ के पुष्पेन्द्र ठाकुर, लाल नारायण सिंह, संजय महतो समेत कई लोग मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post