बेनीपट्टी(मधुबनी)। जमीनी विवाद के निपटारे के लिए पुलिस विभाग को निर्देश दिए जा चुके है। हर हाल में विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसी-ऐसी समस्याओं का निराकरण समय पर किया जाना है। इस तरह के मामले में ढिलाई होने पर गंभीर रुप से मारपीट हो जाती है। विधि-व्यवस्था भंग होती है। एसडीएम मुकेश रंजन ने मंगलवार को एसडीपीओ पुष्कर कुमार के साथ मुख्यालय के बेनीपट्टी थाना के निरीक्षण के दौरान निर्देशित करते हुए एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरेराम साह को दी। एसडीएम ने थाना के निरीक्षण के दौरान दुर्गापूजा के दौरान धारा-107 की हुई कार्रवाई के संबंध में पूरी जानकारी लेकर थाना दिवस पर हुए निष्पादित मामलों की पूर्ण जानकारी लेकर थाना दिवस के फाईलों का अवलोकन किया। जमीनी विवाद के मामले में हुई अब तक 144 की कार्रवाई संबंधित संचिका का भी एसडीएम ने पड़ताल किया। वहीं एसडीपीओ ने लंबित वारंट, कुर्की-जब्ती के मामले की पूरी फाईलों का अवलोकन कर पेंडिग पड़े वारंट का तामिला कराने का सख्त निर्देश दिया। वहीं एसडीपीओ ने करीब दो घंटे तक थाना के दैनिकी की पड़ताल की। एसडीएम मुकेश रंजन ने बताया कि बिहार सरकार के गृह विभाग के निर्देश पर मुख्यालय के थाना का निरीक्षण किया गया है। इस दौरान थाना के सभी पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।