बेनीपट्टी(मधुबनी)। इंडो-नेपाल बॉर्डर के पिपरौन एसएसबी 48 वीं वाहिनी कैंप के जवानों ने चेक पोस्ट पर चेकिंग ड्यूटी के दौरान 20 किलो चांदी के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर मधुबनी के राजनगर थाना के हरिनगर गांव के विनोद मंडल बताए गए है। जवानों ने यह कार्रवाई मुख्य आरक्षी मिंटू पाठक व आरक्षी प्रियरंजन कुमार के नेतृव में अपने गुप्त सूचना के आधार पर की है। पिपरौन एसएसबी कंपनी इंचार्ज इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि पिपरौन-जटही मुख्य मार्ग के चेक पोस्ट पर तस्कर को शक के आधार पर तलाशी के दौरान गिरफ्तार किया गया। उसके शरीर से चांदी के 8 अलग अलग पैकेट बरामद किए गए हैं। तस्कर नेपाल से एक साईकल पर सवार होकर भारत सीमा में प्रवेश कर रहा था। जहां भारत-नेपाल के मुख्य मार्ग पिपरौन-जटही के निकट बॉर्डर पीलर संख्या 284/35 चेक पोस्ट पर जवानों ने उसे रोका और तलाशी ली। तस्कर को चेक पोस्ट पर ही चांदी के साथ हिरासत में ले लिया। एसएसबी इंचार्ज ने बताया कि जब्त चांदी के साथ गिरफ्तार तस्कर को पिपरौन कस्टम के हवाले कर दिए गए हैं। जिसकी अनुमानित कीमत 8 लाख रुपये आंकी गई है। कस्टम अधीक्षक मो अतहर नूर ने बताया कि सहयोगी अधीक्षक बीएन पासवान की देख-रेख में जब्ती सूची बनाकर सामान के साथ तस्कर को पटना भेज दिया गया।