बेनीपट्टी(मधुबनी)। हरलाखी के इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी 48 वीं वाहिनी हरिणे कैंप के जवानों ने तस्करी के आठ मवेशी साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान हरलाखी के इटहरवा गांव के मो. कारी के रूप में की गयी है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की अहले सुबह तस्कर नेपाल से मवेशी लेकर बॉर्डर पीलर संख्या 280 के रास्ते भारतीय सीमा में प्रवेश कर मवेशी तस्करी करने के फिराक में था। जहां एसएसबी के शैलेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एसएसबी जवान गश्ती कर रहे थे। इसी दौरान तस्कर मवेशी को लेकर भारतीय सीमा में प्रवेश कर चुका था।
एसएसबी के जवान ने तस्कर से आवश्यक पूछताछ के बाद हिरासत में लेकर पिपरौन कस्टम को सौंप दिया। एसएसबी ने आधा दर्जन गाय के साथ दो बछड़ा को बरामद किया है। इस संबंध में हरिणे कंपनी इंचार्ज एसआई देवाशीष झा ने बताया कि जब्त मवेशी में 6 गाय व दो बछड़ा है। जिसकी अनुमानित कीमत 26 हजार रूपये आंकी गई है। जब्त मवेशी व तस्कर को अग्रिम कार्रवाई के लिए पिपरौन कस्टम के हवाले कर दिया गया है।