बेनीपट्टी(मधुबनी)। बिहार राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष अता करीम ने बुद्धवार को अनुमंडल कार्यालय के एसडीएम प्रकोष्ठ में अधिकारियों के साथ बैठक कर आपूर्ति में व्यापक सुधार के लिए कई निर्देश दिए। अध्यक्ष ने अधिकारियों को स्पष्ट रुप से अनाज व किरासन आपूर्ति में सुधार की आवश्यकता जताते हुए कहा कि अगर जनवितरण प्रणाली, स्कूलों का एमडीएम के साथ आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवता में सुधार हो जाए, तो बिहार सरकार की बड़ी उपलब्धि होगी। इसके लिए व्यापक स्तर पर निरीक्षण व कार्रवाई किए जाने की जरुरत है। वहीं खाद्य आयोग के अध्यक्ष ने अधिकारियों से रोजाना जनवितरण प्रणाली की दुकान की जांच किए जाने के साथ सीडीपीओ को आंगनबाड़ी केन्द्र की जांच कर बच्चों को दिए जाने वाले निवाला की जांच करने को कहा। वहीं खाद्य आयोग के अध्यक्ष ने जनवितरण प्रणाली के दुकान को सही समय पर संचालन कराने, उपभोक्ताओं के साथ सद्भावपूर्ण व्यवहार करने, उचित मूल्य पर खाद्यान्न की आपूर्ति कराने के साथ सभी उपभोक्ताओं को सही वजन से खाद्यान्न मुहैया कराने के लिए नियमित तौर पर दुकान का औचक निरीक्षण करने को कहा। बिहार राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष अता करीम ने बताया कि उपभोक्ताओं को सुगमतापूर्वक खाद्यान्न दिए जाने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए गए है। वहीं एमडीएम व आंगनबाड़ी केन्द्र के माध्यम से बच्चों को दिए जाने वाले भोजन पर विशेष निगरानी की आवश्यकता जतायी गयी है। उन्होंने कहा कि उक्त खाद्यान्न का सीधा संबंध में हमारे देश के भविष्य से जुड़ा हुआ है। जिसमें फिलहाल सुधार की परम आवश्यकता है। बैठक में एडीएसओ सह मधवापुर के प्रभारी एमओ सुमन कुमार राय, बेनीपट्टी अंचलाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पुरेन्द्र कुमार सिंह, बिस्फी एमओ अमर शर्मा, हरलाखी बीडीओ सह प्रभारी एमओ मार्कण्डेय राय, गोदाम प्रबंधक मो. मोनाजिर हसन, विश्वनाथ प्रसाद, श्याम किशोर गुप्ता, सीडीपीओ सुशीला कुमारी समेत कई अधिकारी मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post