बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी पंचायत के सात निश्चय योजना की राशि फर्जी तरीके से निकासी मामले में बेनीपट्टी की मुखिया विमला देवी ने मंगलवार को अचानक एसीजेएम के कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने मुखिया को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार मुखिया पर बढ़ रहे गिरफ्तारी का दवाब व पदच्यूत का खतरा होने पर मुखिया ने नाटकीय अंदाज में कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। मुखिया पर पंचायत की राशि को फर्जी तरीके से निकासी कर लिए जाने का आरोप है। गौरतलब है कि वर्ष के फरवरी माह में बेनीपट्टी पंचायत सचिव शिवनारायण यादव ने सात निश्चय योजना के पासबुक के अद्यतन कराने के बाद 79 लाख की फर्जी निकासी किए जाने का आरोप रामबाबू यादव पर लगाया हुआ था। जिसके बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया। प्रशासनिक जांच रिपोर्ट के बाद जिलाधिकारी के आदेश के बाद बेनीपट्टी मुखिया विमला देवी, पंचायत सचिव शिवनारायण यादव, रामबाबू यादव ,मुखियापति गनौर सदाय समेत बैंक कर्मी पर प्राथमिकी दर्ज कराई गयी थी। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सारे आरोपी भूमिगत हो गए थे। हालांकि, पुलिस पर बढ़ रहे दवाब के बाद नाटकीय ढंग से मुखियापति गनौर सदा की भी पुलिस ने गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया था। मुखिया के सरेंडर की पुष्टि करते हुए एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरेराम साह ने बताया कि मुखिया को जेल भेज दिया गया है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post