बेनीपट्टी(मधुबनी)। मेघवन पंचायत के मुखिया के लापरवाही के कारण नजरा गांव के लोगों को आवाजाही की संकट उत्पन्न हो गई है। तीन माह पूर्व सड़क निर्माण के नाम पर असलम चौक से दक्षिणी भाग का खरंजा उखाड़ कर चिकनी मिट्टी डाल दिया गया है। बारिश होने के कारण लोगों को घरों से निकलना दूभर हो गया है। लोग दुर्घटना की आशंका से घर से बाहर नहीं निकल पा रहे है। सड़क के निर्माण नहीं होने से आक्रोशित लोगों ने मुखिया व प्रखंड प्रशासन के खिलाफ सोमवार को जमकर नारेबाजी कर अविलंब पथ निर्माण कराने की मांग की है। मेघवन के पूर्व पंचायत समिति सदस्य इम्तियाज उर्फ लाल बाबू, हस्सान ब्रदर, मो. जाकिर, सुरेश साफी, मो. सादिक, विन्देश्वर पासवान, मो. रिजवान, मोईम समेत कई लोगों ने मुखिया के द्वारा खरंजा उखाड़ लिए जाने एवं तीन माह से अब तक सड़क निर्माण नहीं किए जाने से आक्रोशित होकर बताया कि मुखिया के मनमानी के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। ऐसी स्थिति में अगर कोई व्यक्ति बीमार हो जाए, तो फिर घर से कैसे निकल पाएगा। वहीं लोगों ने बताया कि तीन माह से अब तक योजना को पूर्ण न करना, कही न कही पंचायत के साथ प्रखंड प्रशासन की लापरवाही भी उजागर हो रही है। बता दें कि मेघवन के यादव टोल में सांसद कोष से पीसीसी सड़क का निर्माण करीब तीन वर्ष पूर्व कराया गया था। वहीं असलम चौक की ओर से करीब आधा किमी सड़क निर्माण से वंचित रह गया। सूत्रों की माने तो उक्त सड़क को पंचायत के चौंदहवी वित आयोग की राशि से निर्माण कराया जाना था। योजना को धरातल पर लाने के बजाए मुखिया के द्वारा तीन माह पूर्व खरंजा को उखाड़ दिया गया। लोगों ने बताया कि अब हाल ही में बकरीद का पर्व आने वाला है। सड़क के दुर्दशा से लोग परेशान हो रहे है। लोगों की माने तो जब योजना पूर्ण नहीं करना था, तो खरंजा को क्यूं उखाड़ दिया गया। इस संबंध में पक्ष लेने के लिए मुखिया से संपर्क किया गया तो मुखिया नहीं मिले। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से शिकायत की गई है। ग्रामीणों से लिखित शिकायत मांग की गई है। शिकायत प्राप्त होने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post