बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी में अधिकारियों के चुप्पी से अतिक्रमण का खेल चल रहा है। पुलिस निरीक्षक कार्यालय के उदासीनता के कारण कार्यालय के मुहाने से लेकर पोस्टऑफिस व शहीद भवन के मुहाने तक अतिक्रमण किए जाने के बाद बढ़े मनोबल से अतिक्रमणकारी बीती रात थाना के एक मुहाने पर बांस-बल्ला गाड़ कर अतिक्रमण कर लिया। हालांकि, एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरेराम साह ने अतिक्रमण किए जाने की जानकारी होते ही तत्काल एएसआई रामप्रवेश राय को दल-बल के साथ भेजकर अतिक्रमित स्थल को मुक्त करा दिया गया है। लेकिन, दूसरी और अतिक्रमण के जमे होने के कारण स्थानीय लोगों में आक्रोश भी पनप रहा है। वहीं थाना परिसर में अवस्थित हनुमान मंदिर के पूजारी के द्वारा भी थाना के भूमि को गुपचुप तरीके से अतिक्रमण किया जा रहा है। सूत्रों की माने तो पुलिस निरीक्षक कार्यालय के मौन सहमति के कारण अतिक्रमण का स्वरुप लगातार बदल रहा है। गौरतलब है कि एक तरफ प्रशासन अतिक्रमण किए जाने से परेशान है। वहीं दूसरी और सरकारी कार्यालयों के सामने अतिक्रमण किए जाने से प्रशासन के दोहरी नीति से स्थानीय लोग खासे नाराज दिख रहे है। बता दें कि वर्षों पूर्व हुए अतिक्रमण के मुद्दे पर हुई बैठक में तत्कालीन एसडीएम ने सभी सरकारी पदाधिकारियों को अपने कार्यालय के समीप किसी भी सूरत में अतिक्रमण नहीं कराने का निर्देश दिया था। ऐसे में पुलिस निरीक्षक के कार्यालय के समीप हुए अतिक्रमण पर कई सवाल उठ रहे है। बता दें कि बेनीपट्टी में पूर्व से ही बाजार की जमीन अथवा सड़क के किनारे अवस्थित खाली भूखंड को अतिक्रमण करने का खेल चल रहा है। विडंबना है कि बेनीपट्टी का सरकारी पूरानी रजिस्ट्री कार्यालय, शहीद भवन का मुहाना, यात्री शेड, पूराना क्षतिग्रस्त यात्री शेड के साथ एसएच-52 पथ के दोनों भागों में अतिक्रमण का जाल फैला हुआ है, लेकिन स्थानीय पदाधिकारी के अड़ियल रवैया अख्तियार कर लेने के कारण अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है।