बेनीपट्टी(मधुबनी)। दहेज में मायके से साठ हजार रुपये नहीं लाने पर विवाहिता की हत्या गला घोंट कर कर दी है। बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के मकिया के बहावपुर मुहल्लें में शुक्रवार की देर शाम विवाहिता नूरानी प्रवीण (20) की हत्या ससुराल पक्ष के लोगों ने कर पंखा से टांग कर आत्महत्या दिखाए जाने का भरसक प्रयास किया। मृतका के पिता के द्वारा सूचना दिए जाने पर पुलिस के पहुंचने के भनक लगते ही मृतका के पति समेत अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए। उधर, पुलिस ने घटना के एक आरोपी मो. हुसैन को त्वरित कार्रवाई कर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। इस संबंध में मृतका के पिता साहरघाट थाना के त्रिमुहान गांव के कलफ हुसैन ने दहेज हत्या का मामला दर्ज कराते हुए मृतका के पति मो. हैदर, मृतका के सास व दादी समेत चार लोगों को नामजद किया है। मृतका के पिता ने बताया कि गत दो वर्ष पूर्व उन्होंने अपनी पुत्री की शादी मकिया गांव के मो. हैदर के साथ की थी। विवाह के बाद से ससुराल पक्ष के लोग उससे मायके से साठ हजार रुपये लाने का दवाब देते थे। इस दौरान उनकी पुत्री को अक्सर प्रताड़ित भी किया जा रहा था। शुक्रवार को सूचना मिली की उनकी पुत्री की मौत हो गई है। घटनास्थल पर पहुंचने पर उनकी पुत्री के गला पर काला स्याह व पीठ पर पिटाई किए जाने का निशान पाने के बाद पुलिस को सूचना दी। उधर, सूचना मिलते ही बेनीपट्टी थाना के अवर निरीक्षक रविन्द्र प्रसाद व सहायक अवर निरीक्षक रामप्रवेश राय दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतका के शव को लाने के दौरान पुलिस को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है कि पुलिस के गिरफ्त में आए आरोपी मामले को गांव स्तर पर पंचायती कर निपटारा करने का अनावश्यक दवाब पुलिस पर दे रहा था। जिसकी सूचना मिलते ही एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरेराम साह स्वयं मकिया पहुंच कर शव को थाना ले आए। वहीं कांड में आरोपी बनाए जाने की भनक लगते ही मो. हुसैन मौके से फरार होने का प्रयास किया। जिसे पुलिस ने बाजार से गिरफ्तार कर लिया। एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना की सच्चाई सामने आएगी। पुलिस घटना की गंभीरता से जांच कर रही है। आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है।