बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के समदा गांव में औषधि निरीक्षक श्रीधर नारायण के नेतृत्व में छापेमारी कर एक दवा दुकान को सील कर 103 प्रकार के दवाओं को जब्त किया है। छापेमारी के वक्त दवा दुकानदार उपस्थित नहीं थे। औषधि निरीक्षक ने अवैध रुप से दवा दुकान का संचालन किए जाने के आरोप में समदा गांव के रंजीत यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार समदा गांव के रंजीत यादव के द्वारा बिना लाईसेंस के दवा दुकान संचालन के खिलाफ जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय में वाद दायर की गई थी। जिसके बाद सिविल सर्जन के द्वारा एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। छापेमारी टीम में मधुबनी सदर के औषधि निरीक्षक हरिनारायण सहनी, फुलपरास के अमित कुमार, जयनगर के वसीम अख्तर शामिल थे। वहीं छापेमारी के लिए सिविल प्रशासन ने प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजेश कुमार को दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया था। बेनीपट्टी थाना के सहायक अवर निरीक्षक देवेन्द्र पासवान व पुलिस बल के सहयोग से छापेमारी कर दवा दुकान से सर्दी, खांसी, स्लाईन, विभिन्न प्रकार के दर्द निवारक गोली समेत 103 प्रकार के दवाओं को जब्त किया गया। वहीं औषधि निरीक्षक ने बताया कि तीन बोतल दवा को संदेह के आधार पर सील कर जांच के लिए पटना लैब भेजा गया है। बता दें कि बेनीपट्टी मुख्यालय समेत सुदूर ग्रामीण इलाकों में भारी पैमाने पर अवैध रुप से दवा दुकान का संचालन किया जा रहा है। लोगों के द्वारा शिकायत किए जाने पर ही विभागीय अधिकारी के द्वारा छापेमारी की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि विभागीय अधिकारी के मिलीभगत से अवैध रुप से दवा दुकान का संचालन किया जाता है। एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरेराम साह ने बताया कि प्राथमिकी के आधार पर पुलिस जांच कर रही है। उधर, दवा दुकानदार फरार बताए गए है।