बेनीपट्टी(मधुबनी)। लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार परसौना पंचायत के जरैल गांव में जागरुकता रैली निकाल कर लोगों से शौचालय निर्माण कराने की अपील की। बीडीओ ने कहा कि स्वच्छता अभियान मिशन के तहत शौचालय का निर्माण कराने से लोग बीमारी मुक्त समाज की कल्पना कर सकते है। खुले में शौच त्याग करने की प्रवृति से खुले में शौच करने वाले के साथ पूरा समाज भयानक बीमारी के चपेट में आ सकता है। वहीं बीडीओ ने कहा कि खुले में शौच त्यागने से शौच पर मक्खी पर बैठ जाती है। जो मक्खी हमारे घर के भोजन को दूषित कर बीमार कर देती है। बीडीओ ने कहा कि खुले में शौच पूरी तरह से बंद हो जाए, तो करीब अस्सी प्रतिशत बीमारियों का प्रकोप स्वतः समाप्त हो जाएगी। उन्होंने लोगों से जागरुक होकर शौचालय निर्माण कराने की सलाह देते हुए कहा कि शौचालय निर्माण के बाद भुगतान की कोई समस्या नहीं होगी। शौचालय निर्माण के तुरंत बाद आवेदन की जांच कर वार्ड स्तर पर भुगतान कराया जाएगा। इससे पूर्व बीडीओ श्री कुमार ने जरैल के मध्य विद्यालय के स्कूली छात्रों के साथ पूरे वार्ड न0-03 में जागरुकता रैली निकाल कर डोर-टू-डोर लोगों से संपर्क कर शौचालय निर्माण कराने की अपील की। बीडीओ ने बताया कि परसौना के जरैल स्थित वार्ड न0-03 में एक सौ चालीस शौचालय निर्माण कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें करीब अस्सी शौचालय का निर्माण कराया जा चुका है। मौके पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजेश कुमार, पशुपालन चिकित्सक डा. सुमन कुमार, समनव्यक सुरेन्द्र प्रधान, मध्य विद्यालय के प्रभारी एचएम सुभाष साफी समेत कई शिक्षक मौजूद थे। इस दौरान दर्जनों शौचालय निर्माण के लिए अधिकारियों ने गड्ढों की खुदाई कर शौचालय निर्माण की आधारशीला रखी।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post