बेनीपट्टी(मधुबनी)। अरेड़ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के भदूली गांव के रनाटोल में छापेमारी कर भारी मात्रा में देसी-विदेशी शराब बरामद किया है। पुलिस ने शराब बरामदगी के साथ कारोबारी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने भदुली के शराब कारोबारी दिलीप साह को गिफ्तार किया है। एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि शराब कारोबारी पुलिस को चकमा देकर शौचालय का सेफ्टी टैंक का निर्माण कर उसे शराब की बिक्री करने के लिए करता था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली की रनाटोल में कारोबारी शौचालय का टैंक में शराब छुपा कर बिक्री कर रहा है। सूचना के सत्यापन के लिए प्रभारी एसएचओ रामचन्द्र प्रसाद पुलिस बल के साथ पहुंच कर कारोबारी के घर का जायजा लिया। घर से शराब बरामद नहीं होने के बाद पुलिस ने स्नानागार के बगल में शौचालय के टैंक का जायजा लिया तो शराब का जखीरा बरामद हुआ। एसडीपीओ ने बताया कि अरेड़ पुलिस ने उक्त टैंक से साढ़े छह सौ देसी शराब के साथ 375 एमएल का आठ बोतल विदेशी व 180 एमएल का पंद्रह बोतल शराब बरामद की गई है। एसडीपीओ ने बताया कि किसी भी सूरत में शराब की बिक्री अनुमंडल प्रक्षेत्र में नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए, सभी एसएचओ को खास निर्देश दिए जा चुके है। वहीं एसडीपीओ ने आम लोगो से भी शराब की बिक्री की सूचना स्थानीय पुलिस को दिए जाने की अपील की है। मौके पर पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्रा समेत अरेड़ थाना की पुलिस मौजूद थी।