बेनीपट्टी(मधुबनी)। कपसिया पंचायत सरकार भवन के निर्माण में अनियमितता बरती जा रही है। संबेदक की ओर से कार्यस्थल पर न तो योजना संबंधित बोर्ड ही लगाए गए है, न ही योजना के अनुरुप कार्य कराए जा रहे है। निर्माण में अनियमितता किए जाने की स्थानीय शिकायत पर कार्य स्थल का जायजा लिया गया तो लोगों की शिकायत वाजिब पायी गई। कपसिया के दार्शनिक 52 बिग्घा तालाब के किनारे निर्माण हो रहे पंचायत सरकार भवन को तालाब घाट से भी नीचे निर्माण कर दिया गया है। संभावना व्यक्त किया जा रहा है कि तालाब का जलस्तर अधिक होने अथवा बारिश होने पर पूरा पानी सीधे भवन के विभिन्न कमरों में प्रवेश कर जाएगा। वहीं संबेदक के द्वारा मिट्टी काट दिए जाने के कारण पंचायत सरकार भवन के आगे जलजमाव की समस्या उत्पन्न होनी तय मानी जा रही है। पंचायत सरकार भवन की फोटो लिए जाने के क्रम में संबेदक के कथित कर्मी नाराजगी प्रकट करते हुए योजना के संबंध में कुछ भी बताने से साफ तौर पर इंकार कर दिया। काफी कुरेदे जाने पर बिना नाम बताए, कहा कि पंचायत सरकार भवन का निर्माण 79 लाख की प्राक्कलित राशि से कराई जा रही है। वहीं पंचायत सरकार भवन के निर्माण में 08 एमएम की छड़ का प्रयोग किए जाने के संबंध में पूछा गया तो कर्मी पुनः चुप्पी साध लिए। कर्मी ने बताया कि भवन का निर्माण विभागीय अधिकारी के देखरेख में कराया जा रहा है। वहीं भवन के आगे ईंट के गिट्टी के भंडारण के संबंध में भी कुछ भी नहीं बताया। सूत्रों ने बताया कि गिट्टी के जगह पर ईंट के टुकड़ें को गिट्टी बनाकर निर्माण कार्य में प्रयोग किया गया है। पंचायत के मुखिया अब्दुल मालिक , सरपंच रामदेव यादव, पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार झा, स्थानीय कई लोगों ने बताया कि संबेदक की और से खुलेआम अनियमितता की जा रही है। जिसकी शिकायत कई बार अधिकारियों से की गई है। उधर, मुखिया ने दूरभाष के माध्यम से पंचायत सरकार भवन में अनियमितता किए जाने की शिकायत बीडीओ से की है। प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि अनियमितता की जाने की शिकायत प्राप्त हुई है। जल्द ही निर्माण कार्य का जायजा लेकर अनियमितता किए जाने पर इसकी रिपोर्ट की जाएगी।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post