बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के मॉडल उच्च विद्यालय के परिसर में रविवार को मधुबनी के क्रिव्स हॉस्पीटल की और से मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जहां विभिन्न बीमारियों से ग्रसित रोगियों का विशेषज्ञ चिकित्सक से जांच करा कर कम दामों पर दवा मुहैया कराई गयी। मेडिकल कैंप के आयोजन की जानकारी होने पर मरीजों की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी। भीड़ को नियंत्रण करने के लिए स्थानीय प्रशासन की और से पुलिस पदाधिकारी के साथ चार चौकीदार की प्रतिनियुक्ति की गयी थी। क्रिव्स हॉस्पीटल के निदेशक मो. इम्तेयाज ने बताया कि सुदूर ग्रामीण इलाकों में अत्याधुनिक जांच की सुविधा नहीं होने के कारण मरीज दूसरे बड़े शहर जाकर परेशानी झेलते है। काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जिसको देखते हुए संस्थान की और से कैंप का आयोजन किया गया है। निदेशक ने बताया कि कैंप के माध्यम से निःशुल्क ब्लड शुगर जांच, ब्लड प्रेशर जांच, ई0सी0जी0 जांच के साथ पंद्रह सौ रुपये में सीटी स्कैन, अल्ट्रासांउड सिर्फ चार सौ रुपये में, थाईराईड प्रोफाईल जांच दो सौ रुपये में, डिजिटल एक्स-रे पर सौ रुपये की छूट, शेष सभी प्रकार के पैथोलॉजी जांच पर पचास प्रतिशत की छूट, सभी प्रकार के ऑपरेशन पर पच्चीस प्रतिशत की छूट के साथ दवा मुहैया कराई जा रही है। गौरतलब है कि बेनीपट्टी के मॉडल उच्च विद्यालय में लगे कैंप में नई दिल्ली के अपोलो हॉस्पीटल के कॉर्डिलॉजिस्ट डा. नसर अब्दाली, स्त्री रोग विशेषज्ञ श्रीमती पुष्पा सिंह, एमएस सर्जन डा. फैजूल हसन, हड्डी व नस रोग विशेषज्ञ डा. अबू अकरमा व नेत्र चिकित्सक डा. संजीव कुमार शर्मा के द्वारा मरीजों की जांच की गयी। जांच व मरीजों की सुविधा के लिए हॉस्पीटल की और से करीब पचास कर्मियों की तैनाती की गयी थी।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post