बेनीपट्टी(मधुबनी)। मधवापुर के जिला परिषद् सदस्य श्रवण यादव ने बुद्धवार को क्षेत्र के विशनपुर पंचायत में करीब 02 लाख 76 हजार से अधिक की राशि से राज्य वित्त आयोग से निर्माण होने वाली सड़क का शिलान्यास किया। जिप सदस्य ने विधिवत् शिलान्यास कर गांव के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गांव व समाज का विकास स़ड़क के निर्माण से होता है। सड़कों के निर्माण होने से विकास स्वतः होना शुरु हो जाता है। आप लोगों के आवागमन के लिए सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। जिप सदस्य ने कहा कि बारिश से पूर्व ही सड़क निर्माण कराने का अथक प्रयास किया जाएगा। ताकि, लोगों को आवाजाही की समस्या खत्म हो जाए। जिप सदस्य ने कहा कि चुनाव से पूर्व गांव के लोगों ने सड़क निर्माण कराने की मांग की थी। आज ग्रामीणों की मांग को पूरी कर दी गई है। जिला परिषद् सदस्य ने श्रवण यादव ने बताया कि सड़क का निर्माण विशनपुर के देवनारायण यादव के घर से सोभित यादव के घर तक पीसीसी सड़क का निर्माण कराया जाएगा। जिप सदस्य ने बताया कि इस मुहल्लें में सड़क नहीं होने के कारण मुहल्लें के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। अब पीसीसी का निर्माण होने से बारिश के मौसम में भी लोगों को समस्याओं का सामना करना नहीं पड़ेगा। मौके पर राजेश यादव, वार्ड सदस्य इंकू यादव, देवनारायण यादव, संजय यादव, रघु यादव, मैनेजर यादव समेत कई स्थानीय लोग उपस्थित थे। इससे पूर्व जिला परिषद् सदस्य के आगमन पर स्थानीय लोगों ने जिप सदस्य का अभिनंदन पाग-दोपट्टा देकर किया।