बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के डा. नीलाम्बर चौधरी महाविद्यालय के 289 छात्रों ने प्रथम श्रेणी से इंटर पास कर कॉलेज का नाम रौशन किया है। कॉलेज के चिंटू कुमार रॉय ने कॉमर्स संकाय में 398 अंक प्राप्त किया है। चिंटू के पिता कार्तिक रॉय छोटा व्यवसायी है। वही माँ गृहणी है। उधर, गांगुली के मो. शौकत अली साइंस में 359 अंक प्राप्त कर कॉलेज का नाम रौशन किया है। कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य भवानंद झा ने दोनों छात्रों को मुंह मीठा कर सम्मानित किया है। कॉलेज के प्राचार्य श्री झा ने बताया कि इस वर्ष कॉलेज के करीब पंद्रह सौ परीक्षार्थियों में 289 छात्रों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त किया है। जिसमें साइंस संकाय में कुल 59 छात्र प्रथम श्रेणी व 136 छात्र द्वितीय श्रेणी प्राप्त किया है। कॉमर्स संकाय में 95 छात्र प्रथम श्रेणी व 202 छात्र द्वितीय श्रेणी से उतीर्ण किया है। आर्ट्स में कुल 135 छात्र प्रथम श्रेणी व 393 छात्र द्वितीय श्रेणी से उतीर्ण हुए है।
प्राचार्य श्री झा ने बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर को बधाई देते हुए कहा कि जिस प्रकार परीक्षा में कदाचार को खत्म कर साहसिक कार्य किया है, वो प्रशंसनीय है। उन्होंने अब शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने की मांग की है। मौके पर प्रो. महानंद झा, प्रो. रामनारायण झा, मुनेश्वर झा, प्रो. बौआराम मिश्रा, प्रो. शिवकुमार यादव, प्रो. अकील अहमद, प्रो. विनोद कुमार साह, हरिवंश मिश्र, नवल श्याम समेत कई शिक्षक मौजूद थे।