बेनीपट्टी(मधुबनी)। इंटर के तीनों संकाय के परीक्षा परिणाम में लड़कियों ने बाजी मारी है। बेनीपट्टी के साक्षी कुमारी ने इंटर के कॉमर्स संकाय में 396 अंक लेकर जिले के टॉपर की सूची में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
साक्षी उर्फ गुड़िया के पिताजी बेनीपट्टी के बीएसएनएल एक्सचेंज में बतौर ऑपरेटर तैनात है। वही माता गृहणी है। साक्षी ने बताया कि वे इसी तरह मेहनत करेगी। आगे चलकर सीए अथवा सीएस की तैयारी करेगी। एक सवाल के जवाब में साक्षी ने बताया कि उनके माता-पिता ने हमेशा उसको सपोर्ट किया। वही विष्णु कॉमर्स के निदेशक सह शिक्षक विष्णु झा ने उन्हें पढ़ाई में काफी मदद की। उनके पढ़ाई के कारण ही सफल हुई है। वही ब्रह्मपुरा के नवल किशोर सिंह की पुत्री रूपम कुमारी ने भी कॉमर्स में 78.4 अंको के साथ 392 अंक लाकर जिले का नाम रौशन किया है। रूपम जिले के टॉपर की सूची में पांचवी स्थान पर है। रूपम ने बताया कि उनके इस सफलता के लिए उनकी माँ और उनके शिक्षक विष्णु झा की विशेष मेहनत के कारण मिला है। आगे चलकर यूपीएससी की तैयारी किए जाने की बात कही। गौरतलब है कि संसारी पोखरा स्थित रिकसन्त पब्लिक स्कूल परिसर में संचालित विष्णु कॉमर्स क्लासेज के निदेशक ने दोनों छात्राओं के सफलता पर दोनों का मुंह मीठा कर आशीर्वाद दिया। वही कोचिंग सेंटर के गौतम झा, मोनू कुमार, शांति कुमारी, स्वीटी कुमारी, खुशबू कुमारी, कंचन कुमारी आदि छात्रों ने दोनों सफल छात्राओं को बधाई दी।