बेनीपट्टी(मधुबनी)। जर्जर व क्षतिग्रस्त पुल-पुलियों के कायाकल्प के लिए ग्रामीण कार्य विभाग युद्धस्तर पर कागजी कार्रवाई को पूर्ण करने में जुटी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से बेनीपट्टी डिविजन के करीब तेरह जगहों पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण कराया जाएगा। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बेनीपट्टी के बनकट्टा-दामोदरपुर के बछराजा नदी पर उच्च स्तरीय पुल के निर्माण के साथ सिरवारा में करीब 30 मीटर पुल का निर्माण कराया जाएगा। इसी प्रकार बगवासा में तीस मीटर, चानपुरा से नवगाछी के मध्य 55 मीटर, स्टेट हाईवे-52 से गुलरिया टोल के मध्य 30 मीटर, शाहपुर-बगवास के मध्य खिरोई नदी पर करीब 60 मीटर पुल का निर्माण कराया जाएगा। वहीं एल. जीरो-32 से सुजातपुर, एल. जीरो-07 से सलहा, उच्चैठ से सोहरौल, शिवनगर से फुलवरिया, टी-जीरो-02 से रानीपुर, टी.जीरो-05 से चननपुरा व टी जीरो-02 से सिरवारा में उच्च स्तरीय पुल का निर्माण कराया जाएगा। ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार ने बताया कि उच्च स्तरीय पूलों के निर्माण के साथ ही 32 जगहों पर वेन्टेज कॉज के तहत छोटी पुलियों का निर्माण कराना है। वहीं कार्यपालक अभियंता ने बताया कि अरावली कन्स्ट्रक्शन को मिले कार्य, जो निर्माण नहीं कराए गए थे। वैसे सड़कों में आठ सड़कों की स्वीकृति ग्रामीण कार्य विभाग को मिली है। आरईओ की माने तो वैसे सड़कों का जल्द ही निविदा निकाल कर निर्माण कराया जाएगा। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि हरलाखी से सिसौनी, बिटुहर से लगता टोल, एनएच से पोतगाह, एनएच से उतरा, सलेमपुर से टी0-02, बैंगरा से जिरौल, विशौल से मांगरपट्टी, सेम्हली से फुलहर तक के सड़क का निविदा की जाएगी। वहीं कार्यपालक अभियंता ने बताया कि पूरे बेनीपट्टी डिविजन में सड़कों का जाल बिछाने के लिए कोर नेटवर्किंग के तहत करीब 433 सड़कों का निर्माण कराया जाएगा।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post