बेनीपट्टी(मधुबनी)। बिहार कृषि प्रबंधन एवं प्रसार प्रशिक्षण संस्थान के आदेश पर प्रखंड के सभी पंचायतों में किसान चौपाल का आयोजन किया जाएगा। कृषि विभाग चौपाल के आयोजन को लेकर तैयारी पूरी कर रही है। चौपाल को सफल करने के लिए विभाग की ओर से सभी जनप्रतिनिधियों व किसानों को विधिवत् आमंत्रित की जा रही है। चौपाल के माध्यम से विभाग किसानों को बेहतर फसल उत्पादन के प्रशिक्षण के साथ आमदनी दोगुनी करने के उपाय से किसानों को रु-ब-रु कराएगी। बेनीपट्टी प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्राणनाथ सिंह ने किसान चौपाल के आयोजन को लेकर सभी किसान सलाहकार व कृषि समनव्यकों को स्पष्ट निर्देश दिया है। बीएओ श्री सिंह ने बताया ि कइस चौपाल के माध्यम से खरीफ-2018 के लिए कार्ययोजना तैयार करने के सुझाव, कृषि के आधुनिक तकनीक से किसानों को अवगत कराने, कृषि संबंधी समस्याओं का सुझाव किसानों की आय को दोगुनी करने के सुझाव देने, किसानों के लिए संचालित योजनाओं के संदर्भ में जानकारी देने जैविक खेती, कौशल विकास मिशन, जल छाजन समेत कई योजनाओं के संबंध में जानकारी देकर किसानों को प्रशिक्षित किया जाएगा। बीएओ ने बताया कि किसान चौपाल का आयोजन 01 जून से 15 जून तक सभी पंचायत के चयनीत गांव में किया जाएगा। प्रत्येक दिन करीब दो अथवा तीन पंचायत में चौपाल का आयोजन कराया जाएगा। वहीं श्री सिंह ने बताया कि 01 जून को प्रखंड के बर्री व विशनपुर, 02 जून को बसैठ व शाहपुर, 04 जून को मेघवन व पाली, 05 जून को करहारा व समदा, 06 जून को बेतौना व कटैया, 07 जून को बनकट्टा व बेहटा, 08 जून को बेनीपट्टी, गंगूली व परसौना, 09 जून को परकौली, अरेड़ उत्तरी व दक्षिणी पंचायत, 11 जून को नगवास, परजुआर व ढंगा, 12 जून को नवकरही, नागदह, मुरैठ, 13 जून को कपसिया, परौल व मनपौर, 14 जून को महमदपुर, त्यौंथ व धकजरी एवं 15 जून को सलहा, अकौर व ब्रह्मपुरा पंचायत में किसान चौपाल का आयोजन किया जाएगा।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post