बेनीपट्टी(मधुबनी)। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुष्कर कुमार ने बुद्धवार को कार्यालय प्रकोष्ठ में अनुमंडल प्रक्षेत्र के सभी एसएचओ व सर्किल इंस्पेक्टर के साथ बैठक कर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। एसडीपीओ ने अनुमंडल के बसैठ चेक प्वाईंट, बसबरिया, औंसी व हरलाखी के पिपरौन में बनाए गए प्वाईंट पर रोजाना सघन वाहन जांच करने का निर्देश दिया। एसडीपीओ ने बताया कि अनुमंडल प्रक्षेत्र के सभी महत्वपूर्ण स्थलों को चेक प्वाईंट बनाया गया है। जहां से एक साथ कई जगहों पर जाने का रास्ता है। पुलिस वैसे पथ पर अब सघन जांच अभियान करेगी। ताकि, बाईक चोरी समेत अपराधिक तत्वों को गिरफ्त में लिया जा सके। वहीं एसडीपीओ ने सभी एसएचओ को गिरफ्तारी के लिए संयुक्त प्रयास करने एवं लंबित कांडों का त्वरीत निष्पादन पर जोर देने का निर्देश दिया। एसडीपीओ ने कहा कि मामला अधिक दिनों तक लंबित रहने से आरोपियों को लाभ मिल जाता है। इसलिए, कांड दर्ज होने के बाद सभी बिंदूओं पर जांच कर मामले का तय समय पर निष्पादन कर दें। वहीं एसडीपीओ ने सर्किल इंस्पेक्टर को सभी थानों में रोजाना वारंटी की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। वहीं बैठक में अरेड़ के एसएचओ के विशेष प्रयास से रोजाना वारंटी की हो रही गिरफ्तारी पर एसडीपीओ ने संतोष जाहिर करते हुए कहा कि इसी तरह का प्रयास सभी एसएचओ को करने की आवश्यकता है। एसडीपीओ ने सभी थानाध्यक्षों को परिसर के सार्वजनिक स्थल पर शिकायत पेटी लगाने का निर्देश देते हुए पेटी को रोजाना जांच कराने एवं पेटी से प्राप्त आवेदन पर यथासंभव कार्रवाई किए जाने एवं थाना पर पीड़ित के पहुंचने में सादगी से बर्ताव करने एवं शांतिपूर्वक उनके शिकायत का निष्पादन कराने का निर्देश दिया। बैठक में सर्किल इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार मिश्रा, एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरेराम साह, अरेड़ एसएचओ गया सिंह, पतौना ओपीध्यक्ष हनुमान चौधरी, साहरघाट एसएचओ साजिद आलम, मधवापुर के एसएचओ अनिल कुमार समेत कई पुलिस कर्मी मौजूद थे।