बेनीपट्टी(मधुबनी)। अनुमंडल के हरलाखी थाना के हाट परसा गांव में एक विवाहित महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई है। घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है। सोमवार की सुबह जब लोगों को घटना की जानकारी मिली तो स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी।
सूचना मिलते ही एसआई सीताराम साह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार हाट परसा के धर्मेंद्र कुमार मंडल की पत्नी सकुंती देवी की मौत संदेहास्पद स्थिति में हुई है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि मृतका काफी दिनों से बीमार थी। परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब होने के कारण संभावना है कि इलाज के बिना मौत हो गई हो। वहीं बताया गया है कि मृतका का पति घर से बाहर ही रहता है। प्रभारी थानाध्यक्ष सीताराम साह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत होने का कारण बताया जा सकता है। फिलवक्त शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।