बेनीपट्टी (मधुबनी)। ग्रामीण कार्य विभाग के बेनीपट्टी डिविजन के अधिकारियों के अड़ियल रवैया के कारण अंबेडकर चौक से प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाली बाईपास सड़क की मरम्मती नहीं हो रही है। सड़क का अनुरक्षण होने के बाद भी मरम्मती नहीं कराए जाने में विभाग की पूरी लापरवाही सामने आ रही है। विभाग के एसडीओ सनोज राम ने गत दो माह पूर्व पूछे जाने पर बताया था, कि एक माह के अंदर सड़क की मरम्मती करा ली जाएगी। लेकिन दो माह गुजर जाने के बाद भी मरम्मती तो दूर क्षतिग्रस्त भागों पर पत्थर तक नहीं डाले गए है। सूत्रों की माने तो क्षतिग्रस्त सड़कों के प्रति विभाग की मंशा स्पष्ट नहीं है। बता दें कि बाईपास सड़क का निर्माण करीब चार वर्ष पूर्व कराई गई थी। निर्माण में हुई लापरवाही के कारण सड़क असमान्य की स्थिति में आ गयी है। खास तौर पर स्टेट बोरिंग के समीप सड़क-पूल के असमानता के कारण अक्सर बाईक सवार दुर्घटना का शिकार हो जाते है। पथ के अंदर से गिट्टी निकल रहा है। गौरतलब है कि प्रखंड के अंबेडकर चौक से महादलित बस्ती होते हुए प्रखंड को जोड़ने वाली मुख्य पथ सड़क का निर्माण कार्य जहां 09 मार्च-2013 को की गयी। वहीं सड़क का पूर्ण निर्माण 08 मई-2014 को कर दी गयी। जानकारी के अनुसार उक्त सड़क का निर्माण करीब एक करोड़ 58 लाख की लागत से की गयी थी। बताया जा रहा है कि सड़क निर्माण होने के कुछ ही महीनों के बाद क्षतिग्रस्त होना शुरु हो गया था। बावजूद न तो विभाग ने ही संबेदक से उक्त पथ की मरम्मत कराई , ओर न ही संबेदक ने ही दिलचस्पी दिखाई। जिसके कारण सड़क दिनोंदिन बर्बाद हो रहा है। पथ की महत्ता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है, कि खास लोग से लेकर सरकारी पदाधिकारी भी इसी बाईपास सड़क का प्रयोग अधिकतर अनुमंडल आवाजाही के लिए करते है। लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार झा, छात्र नेता चंदन सिंह, भास्कर चौधरी, आशीष कुमार झा समेत कई लोगों ने ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता से तत्काल सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है। उधर, ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार ने बताया कि बारिश से पूर्व हर हालत में सड़क की मरम्मती करा ली जाएगी। लापरवाही किए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post