बेनीपट्टी(मधुबनी)। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना से पंचायतों का विकास हो रहा है। खासकर वार्ड स्तर पर विकास कार्य होने से लोगों को काफी फायदा मिल रहा है। जनप्रतिनिधियों को इस योजना में सहयोग कर हर वार्ड में इस योजना को सफल बनाना चाहिए, ताकि लोगों को शुद्ध पेयजल की समस्या समाप्त हो जाए। भाजपा के विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ ने रविवार को प्रखंड के विशनपुर पंचायत के भगवतीपुर के ब्रह्मस्थान में सीएम सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल योजना की विधिवत् शिलान्यास करते हुए कहा। श्री महासेठ ने कहा कि राज्य व केन्द्र सरकार की सोच है कि लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया हो। वहीं बीडीओ डा. अभय कुमार ने कहा कि योजना को सफल बनाने के लिए स्थानीय लोगों को जागरुक होना अतिआवश्यक होता है। लोग जागरुक होंगे, तभी कोई योजना पारदर्शिता के साथ सरजमीं पर उतर पाएगा। वहीं बीडीओ ने संबेदक को विभागीय दिशा-निर्देश के अनुसार कार्य करने की नसीहत दी। बताया कि घटिया कार्य करने पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं बीडीओ ने वार्ड सदस्य को योजना स्थल पर मौजूद रहकर कार्य कराने का निर्देश दिया। गौरतलब है कि उक्त योजना करीब 14 लाख 84 हजार की है। जिससे वार्ड न0-11 के करीब दो सौ लोगों के घरों में शुद्ध पेयजल मुहैया कराई जाएगी। इससे पूर्व मुखिया कुमारी रीता गुप्ता एवं स्थानीय लोगों की ओर से उपस्थित एमएलसी, बीडीओ, सीओ, बीपीआरओ, जिला परिषद् सदस्य खुशबू कुमारी, पंचायत समिति सदस्य फुलकुमारी देवी को पाग-दोपट्टा देकर सम्मानित किया गया। मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अमरनाथ प्रसाद, समाजसेवी सह भाजपा नेता रौशन मिश्रा, वार्ड सदस्य रजनी देवी, सचिव अशोक कुमार पांडेय, मणिभूषण मिश्र, अरुण कुमार, सरोज कुमार पांडेय, दिनेश राय, महेन्द्र राय, मंगनू पांडेय समेत कई लोग मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post