बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी पुलिस के लापरवाही से शराब कारोबारी हाजत से फरार हो गया है। शनिवार की दोपहर थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव के मस्जिद के समीप से तीन बोतल नेपाली शराब के साथ धराएं मो. मोफिज रात करीब साढ़े ग्यारह बजे हाजत के लिए तैनात चौकीदार राजेन्द्र पासवान को चकमा देकर फरार हो गया। हाजत से शराब कारोबारी के फरार होने की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। उधर, एसडीपीओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बेनीपट्टी थाना पहुंच कर पूरे मामले की विस्तृत जानकारी लेकर जांच शुरु कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर गम्हरिया से शराब के साथ धराएं मो. मोफिज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर हाजत में रख दिया गया। हाजत के निगरानी के लिए वृद्ध चौकीदार राजेन्द्र पासवान को प्रतिनियुक्त कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे शराब कारोबारी मो. मोफिज शौच जाने की बात कही। जिस पर प्रतिनियुक्त चौकीदार हाजत खोल कर आरोपी को शौच कराया। शौच के बाद पुनः हाजत में बंद करने के दौरान चौकीदार को चकमा देकर थाना के सामने मुहल्लें में भाग गया। वहीं ओडी में तैनात सहायक अवर निरीक्षक उदय कुमार थाना से आरोपी के फरार होने से बेखबर थाना में चक्कर लगाते रहे। करीब आधा घंटा के बाद इसकी सूचना एसएचओ समेत वरीय अधिकारी को दी गई। तब तक आरोपी पुलिस के गिरफ्त से काफी दूर भाग चुका था। उधर, सूत्रों की माने थाना में उक्त समय मौजूद दोनों मुंसी, हाजत सुरक्षा में तैनात चौकीदार व ओडी अधिकारी के लापरवाही के कारण शराब कारोबारी को फरार होने का मौका हाथ लग गया। सवाल है कि हाजत की चाभी सीधे चौकीदार के पास कैसे आयी? जब कि हाजत की चाभी अक्सर थाना पर कार्यरत मुंंसी के पास होती है। वहीं आरोपी के भाग जाने की त्वरीत सूचना ओडी अधिकारी को क्यूं नहीं दी गई, कई ऐसे तथ्य है, जिसकी जांच हो तो कई पुलिस कर्मियों पर गाज गिरनी तय है। वहीं सूत्रों की माने तो शनिवार को शराब कारोबारी के गिरफ्तारी की सूचना एसडीपीओ को भी नहीं दी गई थी। जो कहीं न कहीं अधिकारियों की लापरवाही का परिणाम है। इस संबंध में पूछे जाने पर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की गई है। हाजत के लिए प्रतिनियुक्त चौकीदार एवं ओडी पर तैनात एएसआई पर कड़ी कार्रवाई किए जाने एवं सिरिस्ता में तैनात चौकीदार चन्द्रशेखर पासवान को तत्काल हटाने का आदेश दिया गया है। वहीं एसडीपीओ ने बताया कि एसएचओ का नियंत्रण थाने पर नहीं होने की जानकारी भी पुलिस अधीक्षक को दी गई है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post