बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के शिक्षा विभाग में व्याप्त गड़बड़झाला खत्म नहीं हो रहा है। शिक्षा से जुडे़ माफियाओं के कारण स्थानीय स्तर पर मनमानी की जा रही है। हैरत है कि प्रखं डमें शिक्षा पदाधिकारी के कुर्सी पर काबिज बीईओ के निर्देश का भी अनुपालन नहीं हो रहा है। जिससे स्पष्ट है कि स्थानीय स्तर पर सब कुछ सही नहीं है। गौरतलब है कि बेनीपट्टी में पदस्थापित होने के कुछ ही दिनों के बाद बेनीपट्टी बीईओ ने स्पष्ट रुप से ऐसे विद्यालय प्रभारी को वरीय शिक्षक को प्रभार देने का निर्देश दिया था, जिस स्कूल में वरीय शिक्षक की अनदेखी कर पूर्व के अधिकारियों के विशेष कृपा पर कनीय शिक्षक होकर भी प्रभारी एचएम की कुर्सी पर काबिज हो गए थे। सूत्रों की माने तो बीईओ के उक्त निर्देश का पालन किसी भी स्तर पर नहीं हुआ। वहीं वरीय शिक्षक भी प्रभार के फेर में फंसना नहीं चाह रहे है। सूत्रों की माने तो अधिकांश वरीय शिक्षक प्रभार लेने की चाह पाले हुए है, लेकिन, विभागीय मर्यादा के कारण पदाधिकारी के समक्ष इच्छा जाहिर नहीं कर पा रहे है। सूत्रों की माने तो बेनीपट्टी के महमदपुर के मध्य विद्यालय में स्नातक ग्रेड का शिक्षक होने के बाद भी नियोजित शिक्षक के हाथ में विद्यालय की कमान है। वहीं धनौजा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बनकट्टा के मध्य विद्यालय, पाली का प्राथमिक विद्यालय समेत दर्जनों ऐसे स्कूल है, जहां बीईओ के निर्देश के बावजूद कनीय शिक्षक एचएम की कुर्सी पर नाजायज ढंग से काबिज है। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मीना कुमारी बताती है कि हर हालत में वरीय शिक्षक को प्रभार दिलाया जाएगा। कनीय शिक्षक के द्वारा वरीय शिक्षक को प्रभार नहीं दिए जाने की स्थिति में कार्रवाई की जाएगी।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post