बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना क्षेत्र शराब तस्करों व कारोबारियों के लिए हब बनता जा रहा है। गत दो दिन पूर्व जहां बेनीपट्टी थाना के समीप कटैया गांव से उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने करीब तीस लाख के शराब जब्त किए थे। वहीं सोमवार की देर रात बेनीपट्टी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अकौर गांव के पुलिया के समीप एक चॉकलेटी रंग के स्कॉर्पियो से 20 कार्टून शराब बरामद किए। शराब हरियाणा निर्मित बतायी गई है। पुलिस के कार्रवाई के दौरान रहस्मय तरीके से वाहन चालक फरार हो गए। पुलिस ने शराब के साथ वाहन को जब्त कर थाना ले आयी है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने करीब 180 लीटर शराब बरामद की है। एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बेनीपट्टी थाना पर प्रेस प्रतिनिधियों से वार्त्ता करते हुए बताया कि पुलिस को कल शाम शराब टपाने की गुप्त सूचना मिली। पुलिस ने सूचना का सत्यापन करने के लिए अकौर के पुलिया के समीप वाहन जांच शुरु कर दी। इसी दौरान एक स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई। एसडीपीओ ने बताया कि जब्त शराब में 375 एमएल के 10 कार्टून एवं 750 एमएल के 10 कार्टून शराब बरामद की गई है। एसडीपीओ ने बताया कि स्कॉर्पियो के आधार पर वाहन मालिक व अज्ञात चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। मौके पर पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर प्रवीण मिश्रा, एसआई रविन्द्र कुमार व सहायक अवर निरीक्षक रामप्रवेश राय मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post